पलामू: पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है. पलामू पुलिस ने एक-47 के साथ टीएसपीसी के तीन कमांडरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पलामू लातेहार और चतरा में कई बड़े नक्सली वारदातों के आरोपी हैं.
तीनों नक्सलियों की गिरफ्तारी पलामू, चतरा और लातेहार के सीमावर्ती इलाके से हुई है. फिलहाल कोई भी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानकारी नहीं दे रहे हैं. नक्सलियों से पुलिस की स्पेशल टीम पूछताछ कर रही है और सर्च अभियान चला रही है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एके 47, एके 47 की गोली समेत अन्य सामग्री को भी बरामद किया गया है.
पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के कई दस्तावेज भी मिले हैं जिससे कई खुलासे होने की उम्मीद है. 2023 के अंतिम महीनों के चतरा के इलाके में पुलिस ने पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान चलाया था. अभियान से लौट रही पुलिस की टीम पर टीएसपीसी के नक्सलियों ने हमला किया था, इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे. गिरफ्तार नक्सली कमांडर इस हमले के आरोपी है.
कुछ दिनों पहले पलामू के इलाके में टीएसपीसी और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. इस मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस टीएसपीसी के नक्सलियों को टारगेट कर अभियान भी शुरू किया. इसी अभियान में तीनों नक्सली पकड़े गए हैं, जिसके बाद कई खुला से हुए है. पुलिस का नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें:
पलामू में माओवादियों द्वारा छिपाए हथियार बरामद, नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी
पलामू में पुलिस-टीएसपीसी नक्सली के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद