कोटा. देश-विदेश से मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने कोटा आए कई छात्र पलायन कर जाते हैं, जिनकी तलाश कोटा सिटी पुलिस करती है. ऐसे कई स्टूडेंट्स है, जिन्हें पुलिस ने तलाशा और परिजनों को सुपुर्द किया है. कुछ छात्र सालों से लापता है, जिनकी पहचान बताने पर पुलिस ने इनाम भी रखा है, ताकि उन्हें तलाशा जा सकें.
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि कोटा में कोचिंग करने आए तीन छात्र लापता हो गए थे. इन्हें तलाशने वाले या पता बताने वालों को पुलिस ने इनाम देने की घोषणा की है. इन स्टूडेंट्स की गुमशुदगी महावीर नगर और जवाहर नगर में दर्ज है, इनकी काफी तलाश के बाद भी ये कोचिंग छात्र आज तक नहीं मिले हैं. ऐसे में इनकी सूचना देने वालों को 20-20 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- 'मुझे बैराज के करीब खोज लेना..' लिखकर कोटा से गायब हुआ था बिहार का छात्र, UP में मिला - Student Missing From Kota
इन स्टूडेंट्स में जवाहर नगर थाना इलाके से लापता हुए उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खरिया तहसील की साहसहनगली निवासी उमेश राजवाल पुत्र मोहन चंद है. यह साल 2016 जुलाई से लापता है. इसके अलावा महावीर नगर थर्ड निवासी प्रतीक भास्कर पुत्र संतोष भारती लापता है. इस संबंध में साल 2014 में गुमशुदगी दर्ज हुई थी. इसके अलावा महावीर नगर थाना इलाके में रहकर कोचिंग कर रहा बांसवाड़ा जिले के छींच गांव निवासी कृष्णा चांवड़ा पुत्र वालेग चावड़ा है. यह कोटा में साल 2017 से लापता हुआ था. एसपी डॉ. दुहन का कहना है कि उनके संबंध में कोई भी जानकारी महावीर नगर, जवाहर नगर थाना और पुलिस कंट्रोल रूम पर दी जा सकती है.