नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक वन क्षेत्र स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक को साफ करते समय तीन कर्मचारी दम घुटने से उसमें गिरकर डूब गए. सूचना के बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद कंपनी में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई. सॉफ्टवेयर कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, सोमवार की तीन कर्मचारियों की ट्रीटमेंट प्लांट के पानी में डूबने की सूचना के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया. इसके बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची थी. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि तीनों कर्मचारियों की पहचान कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के गणेशगंज निवासी हरगोविंद, गौतमबुद्ध नगर के दनकौर निवासी मोहित और मथुरा जिले के बरसाना क्षेत्र के निवासी अंकित के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के मायापुरी में धारदार हथियार से की दोस्त की हत्या, सभी ने साथ बैठकर पी थी शराब
तीनों कर्मचारी कंपनी में मेंटेनेंस विभाग में कार्यरत थे, जिनकी ड्यूटी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में रहती थी. रोजाना की तरह सोमवार को भी वह ड्यूटी पर आए थे. पुलिस ने कंपनी के खिलाफ लापरवाही सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: गैस सिलेंडर में रिसाव से घर में लगी आग, सात लोग झुलसे, इलाज के दौरान तीन की मौत