झालावाड़ : जिले के सुकेत थाना क्षेत्र के सेमलखेड़ी गांव में शनिवार को तीन बच्चे चॉकलेट समझकर चूहे मारने की दवा खा लिए. तबीयत बिगड़ने पर परिजन बच्चों को लेकर झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया. फिलहाल तीनों बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
वहीं, अस्पताल चौकी प्रभारी आशुतोष ने बताया कि सुकेत के सेमलखेड़ी गांव के तीन बच्चे प्रियंका, तमन्ना और रवि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों बच्चों की उम्र करीब 2 से 3 साल के आसपास है. परिजनों की ओर से बताया गया कि बच्चे चॉकलेट समझकर चूहा मारने की दवा खा लिए थे. इससे उनकी तबीयत एकदम से बिगड़ गई और फिर उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें - बूंदी : विषाक्त खाने के बाद विवाहिता की हुई थी मौत, पिता ने सुसराल पक्ष पर लगाया ये आरोप
परिजन रणजीत ने बताया कि तीनों बच्चे घर के अंदर कमरे में खेल रहे थे. वहीं, कमरे में चूहा मारने की दवा आटे की गोली बनाकर रखी थी. दुर्भाग्यवश ये गोलियां बच्चों के हाथ लग गई और उन्होंने उसे खा लिया. इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने बताया कि परिवार में एक महिला की मौत होने से सभी लोग घर के बाहर बैठे थे. कमरे के अंदर कोई नहीं था. हालांकि, जब लोग कमरे के अंदर आए तो देखा कि तीनों बच्चे बेसुध पड़े हैं.
उनके आसपास आटे की गोलियां पड़ी मिली. ऐसे में पूरा माजरा समझ में आया और तीनों बच्चों को आनन-फानन में झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.