भिलाई:भिलाई में खुलेआम सट्टेबाजी का खेल चल रहा था. उच्च अधिकारियों को मिली शिकायत के बाद पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को केसरी लॉज के पास के पावर हाउस से गिरफ्तार किया. सट्टेबाजों के पास से पुलिस ने 8 हजार रुपये कैश और मोबाइल फोन जब्त किया है.
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र का है. यहां पिछले कई दिनों से कुछ लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के केसरी लॉज के सामने के पावर हाउस पर धावा बोला. इस दौरान पुलिस ने सट्टेबाजी करते तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इन सट्टेबाजों में अजरुद्दीन उर्फ टिड्डा, उत्तम सिंह और राहुल घोरे शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 हजार रुपये कैश और मोबाइल फोन के साथ अन्य दस्तावेज जब्त किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ ऑनलाइन सट्टा की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रहा है.
भिलाई छावनी थाना क्षेत्र में आईपीएल सट्टेबाजी करने वाले तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है.इनके पास से मोबाइल और नकदी जब्त किया गया है. ये सभी आईपीएल-2024 कप विनर बेस्ट स्टार्टेड इन ऑवर इक्सचेंज साइड पर दांव लगा रहे थे. -सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
तीनों के पास से 8 हजार रुपया बरामद: पुलिस की मानें तो आरोपियों के खिलाफ ऑनलाइन सट्टा की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है. इन आरोपियों में अजरुद्दीन के पास से एक मोबाइल फोन और 5 हजार रुपया , उत्तम सिंह के पास सफेद रंग की पर्ची सट्टा पट्टी और 2 हजार रुपए नगद के साथ फोन और राहुल के पास सफेद रंद की पर्ची सट्टा पट्टी और एक हजार रुपया बरामद किया गया. कुल मिलाकर तीनों के पास से 8 हजार रुपये बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.