ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: भाजपा के तीन प्रखंड अध्यक्ष निलंबित, कइयों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

पलामू के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अंदर बवाल मचा हुआ है. इस को लेकर पार्टी ने तीन प्रखंड अध्यक्ष को निलंबित कर दिया.

Three BJP block president suspended in Hussainabad assembly seat of Palamu Jharkhand Assembly Elections 2024
BJP का झंडा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2024, 4:39 PM IST

पलामूः झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू के इलाके में भारतीय जनता पार्टी के अंदर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हुसैनाबाद विधानसभा सीट से पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में तीन प्रखंड अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. हुसैनाबाद से भारतीय जनता पार्टी ने कमलेश सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. निलंबित प्रखंड अध्यक्षों पर आरोप है कि सभी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में कार्य कर रहे थे. जिसके बाद इन तीनों पर कार्रवाई की गयी है.

हुसैनाबाद से भाजपा के बागी विनोद सिंह चुनाव मैदान में हैं और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है. भारतीय जनता पार्टी के पलामू जिला महामंत्री ज्योति पांडेय ने बताया कि हुसैनाबाद नगर मंडल अध्यक्ष राजेश कर्ण, हुसैनाबाद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिंह, पिपरा के मंडल अध्यक्ष संजय मेहता को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है. यह पूछे जाने पर की विनोद सिंह के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई तो ज्योति पांडेय ने बताया कि पूरे मामले में प्रदेश नेतृत्व में संज्ञान लिया है. पूरे मामले में प्रदेश नेतृत्व कार्रवाई कर सकती है.

हुसैनाबाद में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के अंदर बवाल चला हुआ है. एनसीपी से विधायक रहे कमलेश सिंह कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. भारतीय जनता पार्टी ने हुसैनाबाद से अपना प्रत्याशी कमलेश सिंह को घोषित किया था. निलंबित हुए प्रखंड अध्यक्ष राजेश कर्ण ने बताया कि किसी भी कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्षों को पूछा नहीं गया है. वे लोग भाजपा के सच्चे सिपाही हैं.

पलामूः झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू के इलाके में भारतीय जनता पार्टी के अंदर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हुसैनाबाद विधानसभा सीट से पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में तीन प्रखंड अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. हुसैनाबाद से भारतीय जनता पार्टी ने कमलेश सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. निलंबित प्रखंड अध्यक्षों पर आरोप है कि सभी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में कार्य कर रहे थे. जिसके बाद इन तीनों पर कार्रवाई की गयी है.

हुसैनाबाद से भाजपा के बागी विनोद सिंह चुनाव मैदान में हैं और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है. भारतीय जनता पार्टी के पलामू जिला महामंत्री ज्योति पांडेय ने बताया कि हुसैनाबाद नगर मंडल अध्यक्ष राजेश कर्ण, हुसैनाबाद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिंह, पिपरा के मंडल अध्यक्ष संजय मेहता को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है. यह पूछे जाने पर की विनोद सिंह के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई तो ज्योति पांडेय ने बताया कि पूरे मामले में प्रदेश नेतृत्व में संज्ञान लिया है. पूरे मामले में प्रदेश नेतृत्व कार्रवाई कर सकती है.

हुसैनाबाद में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के अंदर बवाल चला हुआ है. एनसीपी से विधायक रहे कमलेश सिंह कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. भारतीय जनता पार्टी ने हुसैनाबाद से अपना प्रत्याशी कमलेश सिंह को घोषित किया था. निलंबित हुए प्रखंड अध्यक्ष राजेश कर्ण ने बताया कि किसी भी कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्षों को पूछा नहीं गया है. वे लोग भाजपा के सच्चे सिपाही हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: दुमका से हमने 2014 में हेमंत सोरेन को हराया था इस बार बरहेट से भी हराएंगे: डॉ रविंद्र कुमार राय

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाना जरूरी, इसलिए बागियों को मनाया जा रहा- हिमंता

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी ने कितने दलबदलुओं को दिया टिकट, बीजेपी सबसे आगे तो सपा बनी 'स्पेशल ट्रेन'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.