ETV Bharat / state

बगहा में घरों के पास दिखे तीन भालू, जानवरों की चहलकदमी से दहशत में लोग - Bear in VTR

Three Bears In Bagaha:पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर में तेंदुआ और भालुओं की चहलकदमी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहां के गंडक प्रोजेक्ट कॉलोनियों में लगातार विचरण कर रहे भालू और तेंदुओं से लोग खौफ में हैं. सोमवार को एक घर के पास तीन भालू पहुंच गये.

VTR के रिहायशी इलाके में घर के पास पहुंचा भालू
VTR के रिहायशी इलाके में घर के पास पहुंचा भालू
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2024, 10:59 PM IST

बगहा: वाल्मीकी टाइगर रिजर्व से सटे वाल्मीकीनगर के गंडक प्रोजेक्ट कॉलोनी में भालू का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है. सोमवार को कॉलोनी में एक साथ तीन भालू चहलकदमी करते देखा, जिसके बाद लोग भयभीत हैं. इसके अलावा हवाईअड्डा के समीप बसे मुहल्ले में एक व्यक्ति के घर के पास तीन भालू के दिखने से लोग दहशत में हैं.

VTR के रिहायशी इलाके में घर के पास पहुंचा भालू: बता दें कि विगत एक महीने से भालू और तेंदुआ लोगों के मोहल्ले तक पहुंच जा रहे हैं. इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकीनगर के गंडक प्रोजेक्ट में धूप खिलने के साथ ही वन्य जीवों की चहलकदमी बढ़ गई है. ई टाइप कॉलोनी के नजदीक छाता चौक के पास एक साथ तीन भालुओं को देखा गया. कॉलोनी के आसपास भालुओं का झुंड देखकर लोग सकते में पड़ गए और कुछ देर तक आवाजाही पर रोक लग गई.

घर में घुस रहा था रसेल वाइपर : वहीं वाल्मीकीनगर हवाईअड्डा के समीप बसे पिपरा कुट्टी मुहल्ले में एक व्यक्ति के घर में रसेल वाइपर घुसने की फिराक में था. तभी घर वालों की नजर पड़ गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे लाठी डंडे के सहारे घर में घुसने से रोकने का प्रयास किया. इसकी सूचना वन विभाग को दी. जब वन विभाग की स्नेक कैचर टीम मौके पर पहुंची तो सांप घर के बगल में फेंके गए कचड़े के पास दिखा. जिसके बाद उसका रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया.

"वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर आए दिन सांप, भालू और तेंदुआ हमारे मुहल्ले में आ जाते हैं, जिससे लोग भयभीत हो जाते हैं. जबकि वाल्मीकीनगर उपस्वास्थ्य केंद्र में सांप के काटने का कोई इलाज नहीं है. यदि किसी को सांप काट ले तो नेपाल के त्रिवेणी का रुख करना पड़ता है.वन विभाग को भी इस बात की जानकारी है कि प्रतिदिन जंगली जानवर लोगों के घरों तक पहुंच जा रहे हैं लेकिन लोगों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है." -शत्रुघ्न सिंह, ग्रामीण, तीन नंबर पहाड़, वाल्मीकीनगर

पढ़ें- Valmiki Tiger Reserve: सफारी के दौरान रोमांच और डर से भर गए पर्यटक, जानें कारण

बगहा: वाल्मीकी टाइगर रिजर्व से सटे वाल्मीकीनगर के गंडक प्रोजेक्ट कॉलोनी में भालू का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है. सोमवार को कॉलोनी में एक साथ तीन भालू चहलकदमी करते देखा, जिसके बाद लोग भयभीत हैं. इसके अलावा हवाईअड्डा के समीप बसे मुहल्ले में एक व्यक्ति के घर के पास तीन भालू के दिखने से लोग दहशत में हैं.

VTR के रिहायशी इलाके में घर के पास पहुंचा भालू: बता दें कि विगत एक महीने से भालू और तेंदुआ लोगों के मोहल्ले तक पहुंच जा रहे हैं. इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकीनगर के गंडक प्रोजेक्ट में धूप खिलने के साथ ही वन्य जीवों की चहलकदमी बढ़ गई है. ई टाइप कॉलोनी के नजदीक छाता चौक के पास एक साथ तीन भालुओं को देखा गया. कॉलोनी के आसपास भालुओं का झुंड देखकर लोग सकते में पड़ गए और कुछ देर तक आवाजाही पर रोक लग गई.

घर में घुस रहा था रसेल वाइपर : वहीं वाल्मीकीनगर हवाईअड्डा के समीप बसे पिपरा कुट्टी मुहल्ले में एक व्यक्ति के घर में रसेल वाइपर घुसने की फिराक में था. तभी घर वालों की नजर पड़ गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे लाठी डंडे के सहारे घर में घुसने से रोकने का प्रयास किया. इसकी सूचना वन विभाग को दी. जब वन विभाग की स्नेक कैचर टीम मौके पर पहुंची तो सांप घर के बगल में फेंके गए कचड़े के पास दिखा. जिसके बाद उसका रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया.

"वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर आए दिन सांप, भालू और तेंदुआ हमारे मुहल्ले में आ जाते हैं, जिससे लोग भयभीत हो जाते हैं. जबकि वाल्मीकीनगर उपस्वास्थ्य केंद्र में सांप के काटने का कोई इलाज नहीं है. यदि किसी को सांप काट ले तो नेपाल के त्रिवेणी का रुख करना पड़ता है.वन विभाग को भी इस बात की जानकारी है कि प्रतिदिन जंगली जानवर लोगों के घरों तक पहुंच जा रहे हैं लेकिन लोगों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है." -शत्रुघ्न सिंह, ग्रामीण, तीन नंबर पहाड़, वाल्मीकीनगर

पढ़ें- Valmiki Tiger Reserve: सफारी के दौरान रोमांच और डर से भर गए पर्यटक, जानें कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.