ETV Bharat / state

असम राइफल्स के 3 जवान गंगा नदी में डूबे, स्थानीय लोगों ने 2 को बचाया, एक लापता - Three Assam Rifles Jawans drown - THREE ASSAM RIFLES JAWANS DROWN

Assam Rifles Jawans drown in Bihar: समस्तीपुर में चौथे चरण में मतदान किया गया, इस दौरान असम राइफल्स की तीन जवान हादसे का शिकार हो गए. ड्यूटी के बाद मंगलवार शाम तीनों जवान नदी में नहाने गए, जिस दौरान वो डूब गए. जिसमें से दो जवानों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है और की तलाश की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Samastipur Lok Sabha Election
समस्तीपुर में तीन जवान डूबे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 15, 2024, 12:57 PM IST

Updated : May 15, 2024, 1:34 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में आए असम राइफल्स के जवान के साथ बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार शाम अपनी ड्यूटी खत्म कर तीन जवान बाहर निकले थे, इस दौरान नदी में नहाने के समय वो गहरे पानी में जाने से डूब गए. मटिओर घाट पर हुए इस में दो जवान को समय रहते स्थानीय लोगों ने बचा लिया है, लेकिन तीसरे जवान का कोई पता नहीं चला है. घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम तीसरे जवान की तलाश में जुटी है.

Samastipur Lok Sabha Election
समस्तीपुर में तीन जवान डूबे (ETV Bharat)

दो जवान को स्थानीय लोगों ने बचाया: पटोरी अनुमंडल पदाधिकारी विकास पांडे ने बताया, ''चुनाव प्रक्रिया के बाद एक दुर्घटना हुई जब नहाने के लिए आए तीन सिपाही डूबने लगे. दो सिपाहियों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, एक सिपाही डूब गया. एसडीआरएफ की मदद से तीसरे सिपाही के शव की तलाश की जा रही है."

Samastipur Lok Sabha Election
समस्तीपुर में तीन जवान डूबे (ETV Bharat)

अंधेरा होने के कारण नहीं हो पाया रेस्कयू: इस हादसें की सूचना के बाद मौके पर पंहुची स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम लगातार डूबे जवान की तलाश कर रही है. पटोरी अनुमंडल पदाधिकारी की माने तो, हादसें में लापता जवान की पहचान असम राइफल्स के मिंटू राय के रूप में की गई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार की शाम अंधेरा होने के कारण रेस्कयू नहीं हो सका आज बुधवार की सुबह से लापता जवान की तलाश की जा रही.

Samastipur Lok Sabha Election
समस्तीपुर में तीन जवान डूबे (ETV Bharat)

कैसे डूबे तीन जवान?: गौरतलब हो कि चुनाव में पंहुचे असम राइफल्स के तीन जवान अपने कैम्प से कई किलोमीटर दूर दियारा क्षेत्र में गंगा नदी में स्नान करने गए थे. वंही स्थानीय लोगो की माने तो नदी के तेज बहाव व गहरे पानी में जाने के कारण तीनों हादसे का शिकार हो गए. वैसे गनीमत रही कि आसपास काम कर रहे स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत से दो जवान को बचा लिया है.

पढ़ें-समस्तीपुर में 58.10% प्रतिशत हुआ मतदान, सवाल- सन्नी हजारी या फिर शांभवी चौधरी, आखिर किसका खुलेगा किस्मत का ताला? - Voting In Samastipur

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में आए असम राइफल्स के जवान के साथ बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार शाम अपनी ड्यूटी खत्म कर तीन जवान बाहर निकले थे, इस दौरान नदी में नहाने के समय वो गहरे पानी में जाने से डूब गए. मटिओर घाट पर हुए इस में दो जवान को समय रहते स्थानीय लोगों ने बचा लिया है, लेकिन तीसरे जवान का कोई पता नहीं चला है. घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम तीसरे जवान की तलाश में जुटी है.

Samastipur Lok Sabha Election
समस्तीपुर में तीन जवान डूबे (ETV Bharat)

दो जवान को स्थानीय लोगों ने बचाया: पटोरी अनुमंडल पदाधिकारी विकास पांडे ने बताया, ''चुनाव प्रक्रिया के बाद एक दुर्घटना हुई जब नहाने के लिए आए तीन सिपाही डूबने लगे. दो सिपाहियों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, एक सिपाही डूब गया. एसडीआरएफ की मदद से तीसरे सिपाही के शव की तलाश की जा रही है."

Samastipur Lok Sabha Election
समस्तीपुर में तीन जवान डूबे (ETV Bharat)

अंधेरा होने के कारण नहीं हो पाया रेस्कयू: इस हादसें की सूचना के बाद मौके पर पंहुची स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम लगातार डूबे जवान की तलाश कर रही है. पटोरी अनुमंडल पदाधिकारी की माने तो, हादसें में लापता जवान की पहचान असम राइफल्स के मिंटू राय के रूप में की गई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार की शाम अंधेरा होने के कारण रेस्कयू नहीं हो सका आज बुधवार की सुबह से लापता जवान की तलाश की जा रही.

Samastipur Lok Sabha Election
समस्तीपुर में तीन जवान डूबे (ETV Bharat)

कैसे डूबे तीन जवान?: गौरतलब हो कि चुनाव में पंहुचे असम राइफल्स के तीन जवान अपने कैम्प से कई किलोमीटर दूर दियारा क्षेत्र में गंगा नदी में स्नान करने गए थे. वंही स्थानीय लोगो की माने तो नदी के तेज बहाव व गहरे पानी में जाने के कारण तीनों हादसे का शिकार हो गए. वैसे गनीमत रही कि आसपास काम कर रहे स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत से दो जवान को बचा लिया है.

पढ़ें-समस्तीपुर में 58.10% प्रतिशत हुआ मतदान, सवाल- सन्नी हजारी या फिर शांभवी चौधरी, आखिर किसका खुलेगा किस्मत का ताला? - Voting In Samastipur

Last Updated : May 15, 2024, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.