कौशांबी: यूपी के कौशांबी जिले में लाखों की मूर्ति चोरी के मामले में एसओजी और सराय अकिल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने चोरी की गई मूर्ति के टुकड़ों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मूर्ति की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 42 लाख रुपए बताई जा रही है. पूछताछ करने के बाद सराय अकिल पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से 14 दिन की न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया.
दरअसल सराय अकिल थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के रहने वाले लवकुश स्वर्णकार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि, 16 जून को उसके बुआ का लड़का संदीप सोनी घर आया था. और मौका पाकर उसने पूर्वजों की रखी गई पीली धातु की बेशकीमती मूर्ति चुराकर ले गया. जब संदीप से इसके बारे में पूछा गया तो, उसने मूर्ति ले जाना स्वीकार किया.
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो मामले में तो अन्य लोगों के नाम भी सामने आए. आशिक अली और सलमान अली जो सतना मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. पुलिस तीनों की तलाश कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर फकीराबाद चौराहे के पास एसओजी और सराय अकिल पुलिस ने घेराबंदी करके तीन लोगों को चोरी की मूर्ति के टुकड़ों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
क्षेत्राधिकारी मनोज रधुवंशी के मुताबिक, थाना सराय अकिल में लवकुश सोनी की ओर से मूर्ति चोरी होने की मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में संदीप सोनी पहले से ही नामजद आरोपी है, जो चित्रकूट के रहने वाला है. संदीप के साथ दो अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से मूर्ति भी बरामद किया गया है.