जयपुर. राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने 71 लाख रुपए की लूट की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम और वारदात के उपयोग में ली गई कार को बरामद किया गया है. आरोपियों ने लूट की राशि को खेत में छुपा दिया था. पुलिस ने दूदू निवासी आरोपी गोपाल जाट, बद्रीनारायण जाट और संजय जाट को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने मंगलवार देर शाम मुहाना इलाके में 71 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें से 48.90 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं. शेष राशि बरामद करने के प्रयास किया जा रहे हैं.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक मंगलवार 23 अप्रैल को शाम करीब 6:20 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि मुहाना थाना इलाके के सुमेर नगर विस्तार में 71 लाख रुपए की लूट हो गई है. सूचना मिलते ही मुहाना थाना अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. पीड़ित देवेंद्र सीकर का रहने वाला है, जो जयपुर में जमीन खरीदने के लिए आया था. वह अपने रिश्तेदार के पास शाम को कार से भाई के साथ सीकर जाने के लिए रवाना हुआ. इस दौरान कुछ दूरी पर ही गाड़ी के आगे ओवरटेक करके कार में आए अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया. करीब आधा दर्जन बदमाशों ने नीचे उतरकर पीड़ित की गाड़ी पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद पीड़ित के साथ मारपीट की गई. मारपीट में पीड़ित घायल हो गया. बदमाशों ने पीड़ित के पास रखे 71 लाख रुपए से भरे दो बैग लूट लिए और फरार हो गए.
पढे़ं. जयपुर में बेखौफ बदमाश: व्यापारी की गाड़ी रुकवा कर लूटे 71 लाख, देखें Video
120 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाला : पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. लूट के उपयोग में ली गई गाड़ी और आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस की स्पेशल टीमों ने करीब 120 सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसके बाद गाड़ी के मालिक गोपाल जाट को चिह्नित किया गया. सीसीटीवी कैमरे देखने से पता चला कि बदमाश वारदात के बाद फागी रोड की तरफ भागे हैं, जिसके बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर ने सभी रास्तों पर ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई.
पीछा करके कार मालिक को किया गिरफ्तार : पुलिस की टीमों को दूदू के लिए रवाना किया गया. लूट के उपयोग में ली गई कार के मालिक गोपाल जाट के निवास पर दबिश दी गई, लेकिन वो वहां नहीं मिला. पुलिस टीम ने दूदू थाना अधिकारी और मोजमाबाद थाना अधिकारी को साथ लेकर अलग-अलग जगह पर दबिश दी. तलाशी करते हुए बुधवार दोपहर को सूचना मिली कि गोपाल जाट फागी होते हुए जयपुर की तरफ जा रहा है. पुलिस की टीमों ने पीछा करते हुए टीलावाला के पास गोपाल जाट को दस्तयाब करके सख्ती से पूछताछ की. गोपाल जाट ने बताया कि उसका बेटा सुरेंद्र और उसका दोस्त रवि पंडित, राम सिंह गोरा समेत अन्य लड़के गाड़ी में बैठकर घर आए थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने सुमेर नगर में 71 लाख रुपए की लूट की वारदात की है. कुछ रुपए और गाड़ी छुपाने के लिए देकर गए थे.
दो आरोपियों को जयपुर से दबोचा : आरोपी गोपाल जाट से पूछताछ में सामने आया कि सुरेंद्र, रवि पंडित, राम सिंह गोरा और अन्य ने कुछ रुपए गोपाल जाट के परिचित संजय और बद्रीनारायण चौधरी को भी छुपाने के लिए दिए थे. इसके बाद आरोपी बद्री और संजय को पकड़ने के लिए टीमों को रवाना किया गया. तकनीकी सहायता से आरोपियों के जयपुर में होने की जानकारी मिली तो घेराबंदी करके नारायण विहार से दोनों को दस्तयाब करके पूछताछ की गई. आरोपी संजय ने पूछताछ में बताया कि सुरेंद्र, रवि पंडित, राम सिंह गोरा और अन्य ने एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में रुपए डाल कर दिए थे. संजय और बद्रीनारायण ने रुपए खेत के अंदर भूसे में छुपा दिए थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम 71 लाख में से 48.90 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. इसके साथ ही वारदात के उपयोग में ली गई काले रंग की कार को भी जब्त किया गया है.