रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से चोरी की आठ बाइक भी बरामद की हैं. आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रही है. आरोपी चोरी की बाइक ओन पोने दामों में बेचा करते थे.
किच्छा कोतवाली पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की कुछ समय से किच्छा क्षेत्र में बाइक चोरी होने की सूचनाएं मिल रही थी. जिस पर एसएसपी ने निर्देश पर कोतवाली से टीम का गठन किया गया था. टीम 6 देर रात बेनी मजार के पास चेकिंग अभियान चलाए हुए थी. तभी एक बिना नंबर प्लेट की बाइक आती हुई दिखाई दी. जिसे टीम ने रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार तीन युवक बाइक मोड़ कर भागने लगे, शक होने पर टीम ने तीन युवकों को बाइक सहित दबोच लिया.
बाइक के कागजात मांगने पर आरोपी टालमटोली करने लगे. जब टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गए. आरोपियों ने बताया 2 जून को गुंजन पैलेस से चोरी हुई बाइक यही है. उन्होंने बताया वह किच्छा और उसके आसपास के क्षेत्र से बाइक चोरी करते हैं. आरोपियों की निशानदेही पर टीम ने 7 और बाइक बरामद की. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुकुम सिंह निवासी गोल गेट थाना पंतनगर, कृष कुमार निवासी बेनी कॉलोनी थाना पंतनगर, आबिद अली उर्फ़ छन्नू निवासी गोल गेट थाना पंतनगर बताया.