जयपुर. राजधानी जयपुर के पॉश इलाके सी स्कीम में एक ऑफिस में 15 लाख रुपए की लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने साजिश में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य साजिशकर्ता महिला भी शामिल है. वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश अभी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
जयपुर (दक्षिण) डीसीपी दिगंत आनंद ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 24 अप्रैल को सी स्कीम स्थित एक ऑफिस में घुसकर दो नकाबपोश बदमाशों ने कर्मचारियों को हथियार दिखाकर डराया और वहां रखे 15 लाख रुपए लूटकर ले गए. डीएसटी और अशोक नगर थाना पुलिस की टीम ने इस वारदात की मुख्य साजिशकर्ता शिप्रा गुप्ता, उसके मित्र मुकेश गुप्ता और मंजीत सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ में लूट की राशि और वारदात में काम में लिए गए वाहनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
पढ़ें. दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 15 लाख रुपये लूटे, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस - Crime in Jaipur
महिला ने मित्र की मदद से रची साजिश : उन्होंने बताया कि शिप्रा गुप्ता तलाकशुदा महिला है. जरूरत पूरी करने के लिए उसने अपने मित्र मुकेश के साथ मिलकर लूट की साजिश रची. मुकेश ने मंजीत सिंह को प्लान बताया तो उसने वारदात को अंजाम देने के लिए भरत सिंह और उसके एक अन्य साथी से संपर्क किया. भरत सिंह और उसके साथी ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.
तकनीकी संसाधनों की मदद से जुटाए साक्ष्य : डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि वारदात के खुलासे और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (जयपुर दक्षिण) पारस जैन के मार्गदर्शन और अशोक नगर थानाधिकारी उमेश बेनीवाल व डीएसटी (दक्षिण) प्रभारी नंदलाल नेहरा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इस टीम ने तकनीकी आधार पर संदिग्ध बाइक का 20-25 किमी तक पीछा किया और बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई. साजिश में शामिल तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश जारी है.