रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने युवती का अपहरण करने वाले तीन आरोपोयों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अपहरण की गई युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया है. इससे पहले आरोपियों ने युवती को छोड़ने के नाम पर उसके परिजनों से एक लाख रुपए की डिमांड की थी. अब आरोपियों को पुलिस कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई जा रही है.
12 अगस्त से लापता चल रही थी युवती: गौर हो कि बीती 13 अगस्त को सफरपुर के रहने वाले एक शख्स ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी 18 साल की बेटी 12 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे बिना बताए कहीं चली गई है. काफी तलाश करने पर भी नहीं मिल रही है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस मामले में गुमशुदगी दर्ज करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए युवती की तलाश शुरू की.
युवती को भगा ले गया था अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम: वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल और एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसके बाद गठित की गई टीम को लापता हुई युवती की तलाश के लिए रवाना किया गया. पुलिस की टीम ने लापता युवती की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी. इस बीच जानकारी मिली कि युवती को अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम अवैध तरीके से विवाह करने के उद्देश्य से अपहरण कर भगाकर ले गया है.
मंगलौर बस अड्डे से पुलिस ने अब्दुल दईम को दबोचा: इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी संख्या 77/2024 को मु.अ.सं- 402/2024 धारा 87 बीएनएस में तरमीम किया. इसके बाद पुलिस की टीम ने अपहृता और नामजद का विश्लेषण किया तो कुछ अहम जानकारियां मिली. इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपी अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम पुत्र शराफत अली निवासी खाताखेड़ी थाना झबरेड़ा को मंगलौर बस अड्डे से दबोचकर पूछताछ की.
युवती को दानिश के नोएडा स्थित फ्लैट में रखा, वापस करने की एवज में मांगे रुपए: आरोपी अब्दुल ने बताया कि वो सफरपुर की एक युवती को अपने साथ भगा ले गया था. उसके दोस्त नईम लगातार व्हाट्सएप्प कॉल के माध्यम से टच में था. उसने बताया कि युवती के परिजन परेशान हालत में घूम रहे हैं. जिसे वापस करवाने की एवज में पैसों की डिमांड कर रखी है. अब वो देने को तैयार हैं. वहीं, आरोपी ने युवती को अपने गांव के युवक दानिश पुत्र गालिब के किराए के नोएडा स्थित फ्लैट में रखा था.
नोएडा में एक बिल्डिंग से दानिश गिरफ्तार, युवती भी बरामद: आरोपी और उसके दोस्त के बीच फिरौती की रकम आपस में बांटने का निर्णय लिया गया था. जिस पर आरोपी नईम पुत्र लियाकत निवासी सफरपुर को थाना परिसर से हिरासत पुलिस लिया गया. वहीं, जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने अपहृता को सेक्टर 142 गौतम बुद्ध नगर नोएडा में एक बिल्डिंग से बरामद कर अन्य आरोपी दानिश को भी हिरासत में लिया. वहीं, बेटी को सकुशल बरामद करने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें-