ETV Bharat / state

फर्जी बाबा बन लोगों को देते पैसे दोगुने करने का झांसा, तीन आरोपी गुजरात से गिरफ्तार - 3 fraud accused arrested in Bundi

बूंदी में पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के तीन आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

Three accused arrested from Gujarat
तीन आरोपी गुजरात से गिरफ्तार (ETV Bharat Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 5, 2024, 9:41 PM IST

बूंदी. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पैसे दोगुने करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर फरार होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुजरात से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस अब आरोपियों से धोखाधड़ी कर हड़पी राशि बरामद करने के प्रयास में जुट गई है.

जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में रुपए दौगुने करने के नाम पर हुई धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुजरात में भुरुच, छोटा उदयपुर जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने 170000 रुपए भी बरामद किए हैं. कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल सैनी ने बताया कि फरियादी प्रभूलाल ने 16 मई को कोतवाली में रिपोर्ट दी थी कि हम तीन दोस्‍त प्रभूलाल, रवि, नरेन्द्र दो महिने पहले पावागड गुजरात में माताजी के दर्शन करने गये थे. जहां पर एक बाबा विद्यागीरी महाराज मिले थे. जिन्‍होंने हमें अपने प्रभाव में लेकर कहा कि मैं पैसे डबल करता हूं. फिर मेरे से 25000 हजार रुपए को हाथ में लेकर और मंत्र पढ़कर 50000 हजार रुपए करके मुझे दिए थे. हम तीनों बाबा से प्रभावित हो गए थे.

पढ़ें: Fraud In Jhalawar : जादू-टोना कर पैसा दोगुना करने के नाम पर 2.50 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

ऐसे दिया वारदात को अंजाम: थानाधिकारी ने बताया कि प्रभुलाल की बाबा से निरंतर मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी. करीब एक महीने पहले हेमन्त भाटी व विद्यागीरी महाराज दोनों साथ कोटा आए और झालावाड़ पुलिया के नीचे मिले. तब उन्होंने तबीयत खराब होने और अभी डबल पैसे करने की शक्ति काम नहीं करने की बात कही. बाबा ने बोला कि मेरा शिष्य आ रहा है. उससे झालावाड़ पुलिया के नीचे लेने आ जावो, जिस पर रवि उसको अपनी गाड़ी में लेकर कोटा से बूंदी आए.

पढ़ें: इस गांव में संचालित होता है तंत्र विद्या का गैंग, दो आरोपी गिरफ्तार...सामने आई हैरान करने वाली कहानी

वहां दोनों बाबाओं ने कहा कि 1151000 हजार रुपए नकद पूजा के लिए चाहिए. फिर ये राशि लेकर वापस कोटा गए. वहां से रुपयों का इन्तजाम करके वापस बूंदी बालचन्दपाडा स्थित भैरु जी के मन्दिर रात को पहुंचे. मन्दिर में कोई नहीं था. हम दोनों से 11,51,000 रुपए चुनरी में रखवाये तथा मन्दिर के बाहर तंत्र-मंत्र पढ़कर करीब 1.30 से 2 बजे तक पूजा चली. उसी बीच हम दोनों के हाथों में नींबू, रुई, इत्र, राई देकर दोनों बाबा जाते हुए दिखाई दिए तथा हमारे को सम्मोहित कर दिया. 11,51,000 रुपए चुनरी समेत धोखाधड़ी करके ले गए. जब हमें होश आया, तो दोनों बाबा गायब थे. इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.

पढ़ें: चूरू में धोखाधड़ी, रुपये दोगुना करने का झांसा देकर 1 करोड़ 76 लाख ऐंठे

आरोपियों को पकड़ने गुजरात भेजी टीम: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फर्जी बाबाओं को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर गुजरात भेजा. पुलिस ने गुजरात में भुरुच, छोटा उदयपुर जिले से घटना में शामिल 3 आरोपियों दाहया भाई पुत्र नागजी वाघेला, मोहन भाई पुत्र चन्दू भाई कोली और हसन पुत्र अब्दुल शाह दिवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड मांगा है.

फर्जी बाबा बनकर देते थे वारदात को अंजाम: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तलाशी में आरोपियों के पास अलग-अलग नाम के आधार कार्ड मिले हैं. तीनों आरोपी फर्जी बाबा बनकर शुरू में कुछ राशि डबल कर उनका विश्वास जीतते थे. बाद में बड़ी राशि डबल करने का लालच देकर वारदात कर मौके से फरार हो जाते थे. मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

बूंदी. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पैसे दोगुने करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर फरार होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुजरात से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस अब आरोपियों से धोखाधड़ी कर हड़पी राशि बरामद करने के प्रयास में जुट गई है.

जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में रुपए दौगुने करने के नाम पर हुई धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुजरात में भुरुच, छोटा उदयपुर जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने 170000 रुपए भी बरामद किए हैं. कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल सैनी ने बताया कि फरियादी प्रभूलाल ने 16 मई को कोतवाली में रिपोर्ट दी थी कि हम तीन दोस्‍त प्रभूलाल, रवि, नरेन्द्र दो महिने पहले पावागड गुजरात में माताजी के दर्शन करने गये थे. जहां पर एक बाबा विद्यागीरी महाराज मिले थे. जिन्‍होंने हमें अपने प्रभाव में लेकर कहा कि मैं पैसे डबल करता हूं. फिर मेरे से 25000 हजार रुपए को हाथ में लेकर और मंत्र पढ़कर 50000 हजार रुपए करके मुझे दिए थे. हम तीनों बाबा से प्रभावित हो गए थे.

पढ़ें: Fraud In Jhalawar : जादू-टोना कर पैसा दोगुना करने के नाम पर 2.50 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

ऐसे दिया वारदात को अंजाम: थानाधिकारी ने बताया कि प्रभुलाल की बाबा से निरंतर मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी. करीब एक महीने पहले हेमन्त भाटी व विद्यागीरी महाराज दोनों साथ कोटा आए और झालावाड़ पुलिया के नीचे मिले. तब उन्होंने तबीयत खराब होने और अभी डबल पैसे करने की शक्ति काम नहीं करने की बात कही. बाबा ने बोला कि मेरा शिष्य आ रहा है. उससे झालावाड़ पुलिया के नीचे लेने आ जावो, जिस पर रवि उसको अपनी गाड़ी में लेकर कोटा से बूंदी आए.

पढ़ें: इस गांव में संचालित होता है तंत्र विद्या का गैंग, दो आरोपी गिरफ्तार...सामने आई हैरान करने वाली कहानी

वहां दोनों बाबाओं ने कहा कि 1151000 हजार रुपए नकद पूजा के लिए चाहिए. फिर ये राशि लेकर वापस कोटा गए. वहां से रुपयों का इन्तजाम करके वापस बूंदी बालचन्दपाडा स्थित भैरु जी के मन्दिर रात को पहुंचे. मन्दिर में कोई नहीं था. हम दोनों से 11,51,000 रुपए चुनरी में रखवाये तथा मन्दिर के बाहर तंत्र-मंत्र पढ़कर करीब 1.30 से 2 बजे तक पूजा चली. उसी बीच हम दोनों के हाथों में नींबू, रुई, इत्र, राई देकर दोनों बाबा जाते हुए दिखाई दिए तथा हमारे को सम्मोहित कर दिया. 11,51,000 रुपए चुनरी समेत धोखाधड़ी करके ले गए. जब हमें होश आया, तो दोनों बाबा गायब थे. इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.

पढ़ें: चूरू में धोखाधड़ी, रुपये दोगुना करने का झांसा देकर 1 करोड़ 76 लाख ऐंठे

आरोपियों को पकड़ने गुजरात भेजी टीम: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फर्जी बाबाओं को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर गुजरात भेजा. पुलिस ने गुजरात में भुरुच, छोटा उदयपुर जिले से घटना में शामिल 3 आरोपियों दाहया भाई पुत्र नागजी वाघेला, मोहन भाई पुत्र चन्दू भाई कोली और हसन पुत्र अब्दुल शाह दिवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड मांगा है.

फर्जी बाबा बनकर देते थे वारदात को अंजाम: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तलाशी में आरोपियों के पास अलग-अलग नाम के आधार कार्ड मिले हैं. तीनों आरोपी फर्जी बाबा बनकर शुरू में कुछ राशि डबल कर उनका विश्वास जीतते थे. बाद में बड़ी राशि डबल करने का लालच देकर वारदात कर मौके से फरार हो जाते थे. मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.