ETV Bharat / state

जेल से सीएम को धमकी देने का मामला: गृह राज्य मंत्री बेढम बोले- जेलों में सुरक्षा का नया मैकेनिज्म बनाने की जरूरत, हम ठोस उपाय करेंगे - threat of shooting CM case - THREAT OF SHOOTING CM CASE

दौसा की श्यालावास जेल से सीएम को उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आने के बाद जेलों की सुरक्षा को लेकर सरकार समीक्षा कर रही है. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि जेलों की सुरक्षा का नया मैकेनिज्म तैयार करने की कवायद की जा रही है.

JAWAHAR SINGH BEDHAM
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म (PHOTO : ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 29, 2024, 2:00 PM IST

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म (VIDEO : ETV BHARAT)

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को गोली से उड़ाने की धमकी देने वाले सिरफिरे को भले ही पुलिस ने दौसा की श्यालावास जेल से गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सर्च अभियान के दौरान बंदियों के पास मिले दर्जनभर मोबाइल जेल की सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत बयां कर रहे हैं. ऐसे में अब भजनलाल सरकार जेलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा में जुटी है. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का कहना है कि जेलों में सुरक्षा को लेकर नए मैकेनिज्म पर सरकार चर्चा कर रही है. हम जल्द ठोस उपाय करेंगे.

विधानसभा में मीडिया से बातचीत में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि निश्चित रूप से जेलों में सुरक्षा और बढ़ाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री और हम सभी एक नया मैकेनिज्म बनाने को लेकर चर्चा कर रहे हैं. जिस सिरफिरे ने कॉल कर मुख्यमंत्री को गोली से उड़ाने की धमकी दी थी, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. जेल के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है और जांच के लिए कहा गया है. पूरे मामले की जांच होगी.

उन्होंने कहा कि जेलों में सुरक्षा की दृष्टि से ज्यादा संसाधन मुहैया करवाने और नया मैकेनिज्म बनाने की दरकार है. उस पर हम चर्चा कर रहे हैं. ठोस कार्रवाई हो. इसका निर्णय होगा.

इसे भी पढ़ें : ऑपरेशन एंटी वायरस : अब साइबर ठगों की खैर नहीं, गृह राज्य मंत्री बेढम बोले- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा - Operation Anti Virus

जेल से कंट्रोल रूम पर आया था कॉल : दरअसल, जयपुर पुलिस के कंट्रोल रूम पर एक कॉल आने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए थे. इस कॉल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को गोली से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि कॉल दौसा की श्यालावास जेल से आया था. इस पर जेल में सर्च अभियान चलाकर कॉल करने वाले बंदी नीमो को गिरफ्तार कर लिया गया. सर्च अभियान में दर्जनभर मोबाइल मिले हैं.

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म (VIDEO : ETV BHARAT)

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को गोली से उड़ाने की धमकी देने वाले सिरफिरे को भले ही पुलिस ने दौसा की श्यालावास जेल से गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सर्च अभियान के दौरान बंदियों के पास मिले दर्जनभर मोबाइल जेल की सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत बयां कर रहे हैं. ऐसे में अब भजनलाल सरकार जेलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा में जुटी है. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का कहना है कि जेलों में सुरक्षा को लेकर नए मैकेनिज्म पर सरकार चर्चा कर रही है. हम जल्द ठोस उपाय करेंगे.

विधानसभा में मीडिया से बातचीत में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि निश्चित रूप से जेलों में सुरक्षा और बढ़ाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री और हम सभी एक नया मैकेनिज्म बनाने को लेकर चर्चा कर रहे हैं. जिस सिरफिरे ने कॉल कर मुख्यमंत्री को गोली से उड़ाने की धमकी दी थी, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. जेल के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है और जांच के लिए कहा गया है. पूरे मामले की जांच होगी.

उन्होंने कहा कि जेलों में सुरक्षा की दृष्टि से ज्यादा संसाधन मुहैया करवाने और नया मैकेनिज्म बनाने की दरकार है. उस पर हम चर्चा कर रहे हैं. ठोस कार्रवाई हो. इसका निर्णय होगा.

इसे भी पढ़ें : ऑपरेशन एंटी वायरस : अब साइबर ठगों की खैर नहीं, गृह राज्य मंत्री बेढम बोले- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा - Operation Anti Virus

जेल से कंट्रोल रूम पर आया था कॉल : दरअसल, जयपुर पुलिस के कंट्रोल रूम पर एक कॉल आने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए थे. इस कॉल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को गोली से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि कॉल दौसा की श्यालावास जेल से आया था. इस पर जेल में सर्च अभियान चलाकर कॉल करने वाले बंदी नीमो को गिरफ्तार कर लिया गया. सर्च अभियान में दर्जनभर मोबाइल मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.