ETV Bharat / state

लापरवाही : बस्ती में गोरखपुर-लखनऊ हाईवे के किनारे कूड़े में मिलीं हजारों PPE किट, जांच शुरू - Basti Health News

बस्ती में एक निजी अस्पताल की गंभीर लापरवाही देखने की मिली है. लोगों की शिकायत पर बस्ती के नेशनल हाईवे पर पटेल चौक के पास कूड़े में लगभग 6 गट्ठर में काफी संख्या में पीपीई किट (PPE Kit Found in Garbage) मिली हैं. पीपीई किट की कीमत लाखों में बताई जा रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर जांच के निर्देश दिए गए हैं.

Etेप्
िेप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 1:19 PM IST

बस्ती में गोरखपुर लखनऊ हाईवे किनारे कूड़े में मिलीं हजारों पीपीई किट.

बस्ती : देश में कोरोना महामारी से निपटने में पीपीई किट ने अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि महामारी से उबरने के बाद स्वास्थ्य विभाग को इसकी कदर नहीं रही. नतीजतन अब पीपीई किट कूड़े के ढेर में फेंके जा रहे हैं. बस्ती के नेशनल हाईवे पर पटेल चौक के पास कूड़े में लगभग 6 गट्ठर में पीपीई किट मिले हैं. कुछ लोगों ने एक डीसीएम चालक को पीपीई किट फेंकते हुए देखा था. हालांकि यह पीपीई किट किसी प्राइवेट अस्पताल की बताई जा रहीं हैं. जानकारी स्वास्थ्य महकमे को हुई तो उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की. बरामद पीपीई किट को डिस्पोजल करने के साथ ही पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना की जांच और संक्रमित मरीजों को एंबुलेंस से लाने और ले जाने के दौरान प्रयोग की जाने वाली पीपीई किट गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर कूड़े के ढेर में पड़ी मिलीं हैं. राहगीरों ने कूड़े में पीपीई किट मिलने की सूचना स्वास्थ्य के अधिकारियों को दी थी.

फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारी की मदद से किट को उचित स्थान पर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया है. मामला स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा है. किट कब और किसने फेंकी? एसीएमओ ने इस पर जांच बैठा दी है. किट की संख्या हजारों में बताई जा रही है.

डिप्टी सीएमओ डॉ. अशोक कुमार चौधरी का कहना है कि कोरोना की जांच के दौरान प्रयोग की जाने वाली पीपीई किट का बायो मेडिकल वेस्ट किया जाता है. रोड किनारे कूड़े में पीपीई किट फेंकने के मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. बरामद पीपीई किट की कीमत लाखों में है, सभी पीपीई किट को डिस्पोजल करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें : पीपीई किट घोटाले में केके शैलजा व अन्य को लोकायुक्त की नोटिस

यह भी पढ़ें : दवा एक्सपायरी का खेल : सीएचसी पर कूड़े के ढेर में फेंकी दवाएं

बस्ती में गोरखपुर लखनऊ हाईवे किनारे कूड़े में मिलीं हजारों पीपीई किट.

बस्ती : देश में कोरोना महामारी से निपटने में पीपीई किट ने अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि महामारी से उबरने के बाद स्वास्थ्य विभाग को इसकी कदर नहीं रही. नतीजतन अब पीपीई किट कूड़े के ढेर में फेंके जा रहे हैं. बस्ती के नेशनल हाईवे पर पटेल चौक के पास कूड़े में लगभग 6 गट्ठर में पीपीई किट मिले हैं. कुछ लोगों ने एक डीसीएम चालक को पीपीई किट फेंकते हुए देखा था. हालांकि यह पीपीई किट किसी प्राइवेट अस्पताल की बताई जा रहीं हैं. जानकारी स्वास्थ्य महकमे को हुई तो उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की. बरामद पीपीई किट को डिस्पोजल करने के साथ ही पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना की जांच और संक्रमित मरीजों को एंबुलेंस से लाने और ले जाने के दौरान प्रयोग की जाने वाली पीपीई किट गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर कूड़े के ढेर में पड़ी मिलीं हैं. राहगीरों ने कूड़े में पीपीई किट मिलने की सूचना स्वास्थ्य के अधिकारियों को दी थी.

फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारी की मदद से किट को उचित स्थान पर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया है. मामला स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा है. किट कब और किसने फेंकी? एसीएमओ ने इस पर जांच बैठा दी है. किट की संख्या हजारों में बताई जा रही है.

डिप्टी सीएमओ डॉ. अशोक कुमार चौधरी का कहना है कि कोरोना की जांच के दौरान प्रयोग की जाने वाली पीपीई किट का बायो मेडिकल वेस्ट किया जाता है. रोड किनारे कूड़े में पीपीई किट फेंकने के मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. बरामद पीपीई किट की कीमत लाखों में है, सभी पीपीई किट को डिस्पोजल करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें : पीपीई किट घोटाले में केके शैलजा व अन्य को लोकायुक्त की नोटिस

यह भी पढ़ें : दवा एक्सपायरी का खेल : सीएचसी पर कूड़े के ढेर में फेंकी दवाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.