डीडवाना. सऊदी अरब के मक्का और मदीना में खुदा के घर की चौखट चूमने की आस लिए इस साल भी राज्य से सैकड़ों की संख्या में हज यात्री अरब जाएंगे. इसके तहत हज यात्रियों के काफिले को रवानगी देने से पूर्व उनके टीके भी लगाए जा रहे हैं. इसी के तहत डीडवाना जिला क्षेत्र से हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए आज कायमखानी छात्रावास में हज प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर शिविर में डीडवाना जिला क्षेत्र के कई गांवों के महिला और पुरूष हज यात्रियों ने भाग लिया.
शिविर में प्रदेश हज कमेटी के सदस्य अब्दुल हकीम खान के नेतृत्व में हज कमेटी के जिला संयोजक मईनुद्दीन शेख, शकील अहमद कुचामन, सैयद नईमुद्दीन, अब्दुल हमीद समनीगर, मनवर उसमानी ने हज यात्रा के वाजिब व जरूरी अरकान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हज यात्रियों को मस्तिष्क ज्वर और पोलियो के टीके लगाए. 70 वर्ष से अधिक आयु के हाजियों को अन्य आवश्यक टीके भी लगाए गए. इस दौरान हज यात्रियों के रजिस्ट्रेशन व कार्ड भी बनाए गए तथा उनके आवश्यक दस्तावेजों को भी पूर्ण करने में सहयोग दिया गया.
इसे भी पढ़ें-विशेष हज उड़ानें संचालित करेंगी एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस
इस मौके पर डीडवाना विधायक यूनुस खान भी शिविर में पहुंचे और हज यात्रियों को मुकद्दस सफर की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि हज यात्रा का सौभाग्य नसीब वालों को मिलता है. ऐसे में सभी हाजी जब खुदा की बारगाह में पेश हो, तो भारत की तरक्की, विकास और उन्नति के लिए दुआएं करें. साथ ही देश, प्रदेश में भाईचारा और अमन चैन कायम रखने की भी दुआएं करें.