ETV Bharat / state

Special: कोटा में स्टूडेंट का टोटा, कोचिंग सेंटर्स ने की फीस में की भारी कटौती - coaching institutes reduce fees

कोटा में इस बार स्टूडेंट्स की संख्या में 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जिसके जरिए हॉस्टल्स और कोचिंग संस्थानों को भी अपनी फीस घटानी पड़ी है. कोटा के अधिकांश कोचिंग संस्थानों ने करीब 40 फीसदी तक फीस घटाई है. देखिए हमारी यह खास रिपोर्ट...

COACHING INSTITUTES REDUCE FEES
कोटा में स्टूडेंट्स की गिरावट (Etv bharat gfx Team)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 4, 2024, 2:10 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 10:27 AM IST

कोटा. देशभर से मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करने कोटा में स्टूडेंट आते हैं, लेकिन इस बार इन स्टूडेंट्स की संख्या 40 फीसदी कम है. जिसके चलते हॉस्टल का करीब 40 फीसदी किराया गिर गया है, लेकिन यह गिरावट हॉस्टल्स के किराए में ही नहीं, कोचिंग की फीस में भी देखी जा रही है. कोचिंग संस्थानों ने भी अपनी फीस में काफी कमी कर दी है. कोटा के अधिकांश कोचिंग संस्थानों की फीस 40 फीसदी तक कम हो गई है. कुछ कोचिंग संस्थान इसे ऑफर के रूप में दे रहे हैं और कुछ फ्लैट फीस कम करके स्टूडेंट्स के एडमिशन ले रहे हैं. हालांकि कुछ कोचिंग संस्थानों ने अपनी फीस में कोई कमी नहीं की है, लेकिन अधिकांश कोचिंग संस्थानों ने स्टूडेंट्स को रियायत देना शुरू कर दिया है. इनमें फिजिक्स वाला, अन एकेडमी, मोशन, आकाश सीधे तौर पर छूट दे रहे हैं, जबकि रेजोनेंस में नीट का स्कोर या 10वीं व 12वीं में प्रतिशत अंकों पर भी छूट मिल रही है. हालांकि एलन कोचिंग ने रियायत देना शुरू नहीं किया है, केवल स्टूडेंट की 12वीं में हाई परसेंटेज होने या नीट के स्कोर के आधार पर ही फीस पर रियायत दी जा रही है.

स्टूडेंट्स का कम आना भी एक कारण : फिजिक्स वाला कोचिंग सेंटर के कोटा हेड दिनेश जैन का कहना है कि स्टूडेंट्स का कम आना भी इस बार फीस कम होने का एक कारण रहा है. साथ ही उनका कहना है कि हमारी फीस में लगातार वेरिएशन होता रहता है. कई स्टूडेंट्स को उनके मार्क्स के आधार पर फीस में रियायत भी मिलती है, लेकिन वर्तमान में सभी स्टूडेंट्स के लिए 70 हजार सालाना की फीस पर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी का कोर्स करवा रहे हैं, हमारी इसके लिए फीस 99 हजार थी. इसमें करीब 29,000 की छूट हम दे रहे हैं. वहीं हमारे यहां पर 11वीं और 12वीं में एक साथ एडमिशन लेने पर फीस 1.70 लाख रुपए थी, जिसे वर्तमान में 1.25 लाख किया गया है. करीब 30 फीसदी के आसपास फीस में कटौती की गई है.

इसे भी पढ़ें : कोचिंग सिटी कोटा में इस बार घटी छात्रों की संख्या, बने कोरोना जैसे हालात... हॉस्टल्स में लगे ताले - Less Students in Kota Coaching

मोशन व अन अकैडमी में 40 फीसदी की छूट : मोशन कोचिंग संस्थान की फीस नीट यूजी स्टूडेंट्स के लिए 1.45 लाख बताई थी, लेकिन उन्होंने बात करते हुए कहा कि वर्तमान में 40 फीसदी डिस्काउंट मिल रहा है. इसका ऑफर उनके यहां पर चल रहा है. ऐसे में उनके यहां पर 87 हजार रूपए में एडमिशन हो रहा है. इसी तरह से अन एकेडमी कोचिंग संस्थान में फीस 1.46 लाख थी, लेकिन उन्होंने कहा की हमारे यहां पर एक ऑफर चल रहा है जिसके तहत फ्लैट 90 हजार में और एडमिशन 88,999 में मिल रहा है. इसमें 90,999 में इंडस्ट्रियल एरिया वाली बिल्डिंग में एडमिशन मिल रहा है, जबकि 88,999 में कुन्हाड़ी वाली बिल्डिंग में एडमिशन दिया जा रहा है. फ्लैट फीस में एडमिशन के लिए पोस्टर्स भी शहर में लगवाए हुए हैं.

आकाश कोचिंग में 54 हजार की छूट : आकाश कोचिंग संस्थान ने बताया कि उनके यहां पर रेगुलर और इंटर्नशिप दो तरह से एडमिशन हो रहे हैं. 11 जुलाई से एडमिशन शुरू होंगे. नीट यूजी की तैयारी के लिए फीस 1.37 लाख है, लेकिन रेगुलर कोर्स के लिए वर्तमान में 83 हजार रुपए में एडमिशन हो जाएगा, इंटर्नशिप में यह रियायत नहीं मिलेगी. ऐसे में करीब रेगुलर कोर्स में 54 हजार की छूट कैंडिडेट्स को मिल रही है. इस रियायत के लिए किसी तरह का कोई टेस्ट भी नहीं देना होगा.

इसे भी पढ़ें : मानव कैलकुलेटर आर्यन शुक्ला पहुंचे कोटा, बोले- नहीं देखता टीवी, प्रेक्टिस से हासिल की जा सकती है महारथ - Human calculator Aaryan Shukla

रेजोनेंस दे रहा 20 फीसदी की रियायत : रेजोनेंस कोचिंग संस्थान ने नीट यूजी की 1 साल की तैयारी की फीस 1.15 लाख रुपए बताई, लेकिन उन्होंने कहा कि फीस में 20 फीसदी रियायत बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर हो जाएगी, क्योंकि यह बैच 17 जून से शुरू हुआ है. ऐसे में विद्यार्थी को 23 हजार के आसपास छूट मिलेगी, इसके बाद फीस 92 हजार रुपए हो जाएगी. अगर ज्यादा रियायत चाहिए तो उसके लिए स्कॉलरशिप एग्जाम देना होगा और उसके आधार पर ही छूट मिलेगी.

अभी कोटा आने वाले स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा अवसर : एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का मानना है कि कोटा में वर्तमान में हॉस्टल्स और कोचिंग की फीस में भी अच्छी खासी रियायत मिल रही है. साथ ही विद्यार्थियों की संख्या इस प्रकार सीमित की गई है कि स्टूडेंट्स पर पूरी फोकस किया जा सके. कोटा का रिजल्ट हमेशा ही अच्छा रहता है, क्योंकि यहां पर एक्सपर्ट फैकेल्टी पढ़ाती हैं और टॉपर्स बच्चे आकर पढ़ते हैं. साथ ही पढ़ाई का एक अलग ही सिस्टम बना हुआ है, जिसके जरिए ही मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस में सफलता मिल जाती है. यहां पर एक्सपर्ट फैकेल्टी की तैयार किए गए क्वेश्चन बैंक और मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस के बराबर के टेस्ट लिए जाते हैं. यह सब कुछ फायदा स्टूडेंट्स को मिलेगा.

कोटा. देशभर से मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करने कोटा में स्टूडेंट आते हैं, लेकिन इस बार इन स्टूडेंट्स की संख्या 40 फीसदी कम है. जिसके चलते हॉस्टल का करीब 40 फीसदी किराया गिर गया है, लेकिन यह गिरावट हॉस्टल्स के किराए में ही नहीं, कोचिंग की फीस में भी देखी जा रही है. कोचिंग संस्थानों ने भी अपनी फीस में काफी कमी कर दी है. कोटा के अधिकांश कोचिंग संस्थानों की फीस 40 फीसदी तक कम हो गई है. कुछ कोचिंग संस्थान इसे ऑफर के रूप में दे रहे हैं और कुछ फ्लैट फीस कम करके स्टूडेंट्स के एडमिशन ले रहे हैं. हालांकि कुछ कोचिंग संस्थानों ने अपनी फीस में कोई कमी नहीं की है, लेकिन अधिकांश कोचिंग संस्थानों ने स्टूडेंट्स को रियायत देना शुरू कर दिया है. इनमें फिजिक्स वाला, अन एकेडमी, मोशन, आकाश सीधे तौर पर छूट दे रहे हैं, जबकि रेजोनेंस में नीट का स्कोर या 10वीं व 12वीं में प्रतिशत अंकों पर भी छूट मिल रही है. हालांकि एलन कोचिंग ने रियायत देना शुरू नहीं किया है, केवल स्टूडेंट की 12वीं में हाई परसेंटेज होने या नीट के स्कोर के आधार पर ही फीस पर रियायत दी जा रही है.

स्टूडेंट्स का कम आना भी एक कारण : फिजिक्स वाला कोचिंग सेंटर के कोटा हेड दिनेश जैन का कहना है कि स्टूडेंट्स का कम आना भी इस बार फीस कम होने का एक कारण रहा है. साथ ही उनका कहना है कि हमारी फीस में लगातार वेरिएशन होता रहता है. कई स्टूडेंट्स को उनके मार्क्स के आधार पर फीस में रियायत भी मिलती है, लेकिन वर्तमान में सभी स्टूडेंट्स के लिए 70 हजार सालाना की फीस पर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी का कोर्स करवा रहे हैं, हमारी इसके लिए फीस 99 हजार थी. इसमें करीब 29,000 की छूट हम दे रहे हैं. वहीं हमारे यहां पर 11वीं और 12वीं में एक साथ एडमिशन लेने पर फीस 1.70 लाख रुपए थी, जिसे वर्तमान में 1.25 लाख किया गया है. करीब 30 फीसदी के आसपास फीस में कटौती की गई है.

इसे भी पढ़ें : कोचिंग सिटी कोटा में इस बार घटी छात्रों की संख्या, बने कोरोना जैसे हालात... हॉस्टल्स में लगे ताले - Less Students in Kota Coaching

मोशन व अन अकैडमी में 40 फीसदी की छूट : मोशन कोचिंग संस्थान की फीस नीट यूजी स्टूडेंट्स के लिए 1.45 लाख बताई थी, लेकिन उन्होंने बात करते हुए कहा कि वर्तमान में 40 फीसदी डिस्काउंट मिल रहा है. इसका ऑफर उनके यहां पर चल रहा है. ऐसे में उनके यहां पर 87 हजार रूपए में एडमिशन हो रहा है. इसी तरह से अन एकेडमी कोचिंग संस्थान में फीस 1.46 लाख थी, लेकिन उन्होंने कहा की हमारे यहां पर एक ऑफर चल रहा है जिसके तहत फ्लैट 90 हजार में और एडमिशन 88,999 में मिल रहा है. इसमें 90,999 में इंडस्ट्रियल एरिया वाली बिल्डिंग में एडमिशन मिल रहा है, जबकि 88,999 में कुन्हाड़ी वाली बिल्डिंग में एडमिशन दिया जा रहा है. फ्लैट फीस में एडमिशन के लिए पोस्टर्स भी शहर में लगवाए हुए हैं.

आकाश कोचिंग में 54 हजार की छूट : आकाश कोचिंग संस्थान ने बताया कि उनके यहां पर रेगुलर और इंटर्नशिप दो तरह से एडमिशन हो रहे हैं. 11 जुलाई से एडमिशन शुरू होंगे. नीट यूजी की तैयारी के लिए फीस 1.37 लाख है, लेकिन रेगुलर कोर्स के लिए वर्तमान में 83 हजार रुपए में एडमिशन हो जाएगा, इंटर्नशिप में यह रियायत नहीं मिलेगी. ऐसे में करीब रेगुलर कोर्स में 54 हजार की छूट कैंडिडेट्स को मिल रही है. इस रियायत के लिए किसी तरह का कोई टेस्ट भी नहीं देना होगा.

इसे भी पढ़ें : मानव कैलकुलेटर आर्यन शुक्ला पहुंचे कोटा, बोले- नहीं देखता टीवी, प्रेक्टिस से हासिल की जा सकती है महारथ - Human calculator Aaryan Shukla

रेजोनेंस दे रहा 20 फीसदी की रियायत : रेजोनेंस कोचिंग संस्थान ने नीट यूजी की 1 साल की तैयारी की फीस 1.15 लाख रुपए बताई, लेकिन उन्होंने कहा कि फीस में 20 फीसदी रियायत बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर हो जाएगी, क्योंकि यह बैच 17 जून से शुरू हुआ है. ऐसे में विद्यार्थी को 23 हजार के आसपास छूट मिलेगी, इसके बाद फीस 92 हजार रुपए हो जाएगी. अगर ज्यादा रियायत चाहिए तो उसके लिए स्कॉलरशिप एग्जाम देना होगा और उसके आधार पर ही छूट मिलेगी.

अभी कोटा आने वाले स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा अवसर : एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का मानना है कि कोटा में वर्तमान में हॉस्टल्स और कोचिंग की फीस में भी अच्छी खासी रियायत मिल रही है. साथ ही विद्यार्थियों की संख्या इस प्रकार सीमित की गई है कि स्टूडेंट्स पर पूरी फोकस किया जा सके. कोटा का रिजल्ट हमेशा ही अच्छा रहता है, क्योंकि यहां पर एक्सपर्ट फैकेल्टी पढ़ाती हैं और टॉपर्स बच्चे आकर पढ़ते हैं. साथ ही पढ़ाई का एक अलग ही सिस्टम बना हुआ है, जिसके जरिए ही मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस में सफलता मिल जाती है. यहां पर एक्सपर्ट फैकेल्टी की तैयार किए गए क्वेश्चन बैंक और मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस के बराबर के टेस्ट लिए जाते हैं. यह सब कुछ फायदा स्टूडेंट्स को मिलेगा.

Last Updated : Jul 5, 2024, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.