ETV Bharat / state

धौलपुर में तृतीय श्रेणी शिक्षकों का कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन, तबादला नीति जारी करने की मांग - Demand to Release Transfer Policy

धौलपुर में शिक्षकों ने लामबंद होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया. शिक्षक संघ का कहना है कि अगर सरकार ने तबादला नीति बनाकर जारी नहीं की, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Teachers protest in Dholpur
तृतीय श्रेणी शिक्षकों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 6:48 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 10:52 PM IST

शिक्षकों ने की तबादला नीति जारी करने की मांग (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षा संघ के बैनर तले शुक्रवार को जिले के तृतीय श्रेणी के शिक्षकों ने लामबंद होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. ज्ञापन के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए तबादला नीति शीघ्र लागू करने की मांग की है.

शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि एक दशक से अधिक का समय निकल चुका है, लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा 5 साल तक पिछली कांग्रेस सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए अटकाए एवं भटकाए रखा था. पिछली कांग्रेस सरकार तृतीय श्रेणी अध्यापकों के साथ छलावा करती रही, अशोक गहलोत सरकार ने शिक्षकों को आश्वासन दिए थे, लेकिन 5 साल का समय निकल गया. उन्होंने कहा कि अब भाजपा की सरकार बन चुकी है. लेकिन शिक्षक एक दशक से ट्रांसफर करने के लिए भटक रहे हैं.

पढ़ें: बीते 30 साल से लागू नहीं हुई ट्रांसफर पॉलिसी, कर्मचारी संगठनों को इस बार भी संशय! - Transfer Policy in Rajasthan

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल को तृतीय श्रेणी शिक्षकों की समस्या पर गंभीर होना चाहिए. भजनलाल सरकार अभी तक तबादलों को लेकर बयानबाजी कर रही है. राज्य सरकार द्वारा धरातल पर अभी तक कोई काम नहीं किया गया है. राज्य सरकार को तृतीय श्रेणी शिक्षकों के हितों को देखते हुए शीघ्र तबादला नीति जारी कर सुविधा देनी चाहिए. अन्यथा तृतीय श्रेणी शिक्षकों में भारी रोष देखा जा रहा है. राज्य सरकार ने शीघ्र ही तबादला नीति नहीं बनाई, तो शिक्षक संघ आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.

शिक्षकों ने की तबादला नीति जारी करने की मांग (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षा संघ के बैनर तले शुक्रवार को जिले के तृतीय श्रेणी के शिक्षकों ने लामबंद होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. ज्ञापन के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए तबादला नीति शीघ्र लागू करने की मांग की है.

शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि एक दशक से अधिक का समय निकल चुका है, लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा 5 साल तक पिछली कांग्रेस सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए अटकाए एवं भटकाए रखा था. पिछली कांग्रेस सरकार तृतीय श्रेणी अध्यापकों के साथ छलावा करती रही, अशोक गहलोत सरकार ने शिक्षकों को आश्वासन दिए थे, लेकिन 5 साल का समय निकल गया. उन्होंने कहा कि अब भाजपा की सरकार बन चुकी है. लेकिन शिक्षक एक दशक से ट्रांसफर करने के लिए भटक रहे हैं.

पढ़ें: बीते 30 साल से लागू नहीं हुई ट्रांसफर पॉलिसी, कर्मचारी संगठनों को इस बार भी संशय! - Transfer Policy in Rajasthan

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल को तृतीय श्रेणी शिक्षकों की समस्या पर गंभीर होना चाहिए. भजनलाल सरकार अभी तक तबादलों को लेकर बयानबाजी कर रही है. राज्य सरकार द्वारा धरातल पर अभी तक कोई काम नहीं किया गया है. राज्य सरकार को तृतीय श्रेणी शिक्षकों के हितों को देखते हुए शीघ्र तबादला नीति जारी कर सुविधा देनी चाहिए. अन्यथा तृतीय श्रेणी शिक्षकों में भारी रोष देखा जा रहा है. राज्य सरकार ने शीघ्र ही तबादला नीति नहीं बनाई, तो शिक्षक संघ आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.

Last Updated : Aug 30, 2024, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.