ETV Bharat / state

चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, नकदी और सोने-चांदी के आभूषण सहित उड़ाया कीमती सामान - cash and jewellery stolen

धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 9 में देर रात चोरों ने दो घरों पर धावा बोल ​दिया. चोरों ने रिटायर्ड फौजी के घर से सोने-चांदी के आभूषण और 3 लाख 15 हजार रुपए की नगदी को पार कर लिया. वहीं दूसरे घर से मोबाइल और नकदी ले उड़े.

Thieves targeted two houses in Dholpur
चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 4:32 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर): जिले के राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 9 में सोमवार-मंगलवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने एक ही रात्रि में दो घरों को निशाना बना डाला. अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड फौजी के घर को निशाना बनाते हुए घर के मुख्य दरवाजे को खोलकर कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ा. चोर करीब 1 किलो से ज्यादा की चांदी-सोने के आभूषण और 3 लाख 15 हजार रुपए की नगदी को पार कर लिया.

पीड़ित युवक देवेंद्र कुमार शर्मा पुत्र हरवीर शर्मा ने बताया कि आज रात्रि को अज्ञात चोर घर के मुख्य दरवाजे को खोलकर कमरे के अंदर रखी अलमारी का लॉक तोड़कर चार तोले वजनी चांदी के 11 जोड़ी बिछिया, 1 किलो 100 ग्राम वजनी चांदी की पायल 10 नग, 100 ग्राम वजनी गणेश जी की चांदी की मूर्ति, चार तोले वजनी चांदी के सिक्के चार नग, ढाई तोले वजनी सोने का मंगलसूत्र, एक तोले वजनी सोने की चेन, 6 ग्राम वजनी सोने की अंगूठी के साथ अलमारी में 3 लाख 15 हजार रुपए कैश रखे हुए थे, जिन्हें भी चोर उड़ा ले गए.

पढ़ें: एक ही रात में तीन मकानों में चोरों ने लगाई सेंध, 4 लाख की नकदी समेत लाखों की चोरी

घटना को लेकर पीड़ित युवक सद्दाम हुसैन पुत्र सब्बीर खान ने बताया कि उसके पिता सब्बीर खान का देहांत सोमवार 12 फरवरी को हो गया था. जिसकी वजह से उसके घर पर मेहमान आए हुए थे. रात को करीब 12 से 2 बजे के बीच मकान में चोर घुस गए. चोर इस दौरान 25 हजार रुपए नकद और मोबाइल चुरा ले गए. राजाखेड़ा थानाधिकारी राम खिलाड़ी मीणा का कहना है कि देवेंद्र शर्मा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

राजाखेड़ा (धौलपुर): जिले के राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 9 में सोमवार-मंगलवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने एक ही रात्रि में दो घरों को निशाना बना डाला. अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड फौजी के घर को निशाना बनाते हुए घर के मुख्य दरवाजे को खोलकर कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ा. चोर करीब 1 किलो से ज्यादा की चांदी-सोने के आभूषण और 3 लाख 15 हजार रुपए की नगदी को पार कर लिया.

पीड़ित युवक देवेंद्र कुमार शर्मा पुत्र हरवीर शर्मा ने बताया कि आज रात्रि को अज्ञात चोर घर के मुख्य दरवाजे को खोलकर कमरे के अंदर रखी अलमारी का लॉक तोड़कर चार तोले वजनी चांदी के 11 जोड़ी बिछिया, 1 किलो 100 ग्राम वजनी चांदी की पायल 10 नग, 100 ग्राम वजनी गणेश जी की चांदी की मूर्ति, चार तोले वजनी चांदी के सिक्के चार नग, ढाई तोले वजनी सोने का मंगलसूत्र, एक तोले वजनी सोने की चेन, 6 ग्राम वजनी सोने की अंगूठी के साथ अलमारी में 3 लाख 15 हजार रुपए कैश रखे हुए थे, जिन्हें भी चोर उड़ा ले गए.

पढ़ें: एक ही रात में तीन मकानों में चोरों ने लगाई सेंध, 4 लाख की नकदी समेत लाखों की चोरी

घटना को लेकर पीड़ित युवक सद्दाम हुसैन पुत्र सब्बीर खान ने बताया कि उसके पिता सब्बीर खान का देहांत सोमवार 12 फरवरी को हो गया था. जिसकी वजह से उसके घर पर मेहमान आए हुए थे. रात को करीब 12 से 2 बजे के बीच मकान में चोर घुस गए. चोर इस दौरान 25 हजार रुपए नकद और मोबाइल चुरा ले गए. राजाखेड़ा थानाधिकारी राम खिलाड़ी मीणा का कहना है कि देवेंद्र शर्मा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.