ETV Bharat / state

नवादा में बंद घर से नगदी समेत 7 लाख की संपत्ति की चोरी, खेत में फेंका मिला सामान - Theft In Nawada

Theft In Nalanda: नवादा में चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाया. चोरों ने घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ 7 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी की है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. साथ ही लोगों से पूछताछ कर जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 4:27 PM IST

नवादा: बिहार में एक बार फिर से चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के नवादा जिले से सामने आ रहा है. जहां चोरों ने बंद घर का दरवाजा तोड़ लाखों की चोरी की है. चोरों ने भागते वक्त कुछ सामान को खेत में भी फेंक कर फरार हो गए.

7 लाख के संपत्ति की चोरी: मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने बंद मकान से नगदी समेत 7 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी की है. चोरों ने मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर घर के सभी कमरे में लूटपाट की. घर से सोने -चांदी के जेवर और नगदी लेने के बाद खाली बक्से एवं अन्य कागजात कपड़े पाद क़े गेहूं खेत में फेंक दिया.

मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला: घटना जिले के नरहट थानाक्षेत्र के झिकरुआ ग्राम स्थित एक बंद मकान में हुआ है. यह मकान स्व .जयराम सिंह का था, जो हिसुआ-नरहट पथ पर सड़क किनारे था. घटना के बाद सुबह में जब स्थानीय लोगों की नजर मकान पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्व.जयराम सिंह की पुत्री और दामाद को फोनकर दिया गया. वे लोग बिहारशरीफ नालंदा में रह रहे थे.

खेत में बक्सा फेंका मिला: सूचना के बाद सुबह में दामाद विक्की कुमार पहुंचे तो देखा कि सभी कमरे का ताला तोड़कर बक्से पेटी ले भागा है. साथ ही आलमिरा का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी गायब है. उन्होंने बताया कि सामने के खेत में ले जाकर बक्सों का ताला तोड़कर समान निकालकर बक्सा छोड़ दिया. बताया गया कि नगदी समेत कुल 7 लाख की संपत्ति की चोरी हुई है, जिसमें 8 भर सोने की जेवरात, कुछ चांदी के जेवर और 60 हजार रुपए नगदी भी था.

जांच में जुटी नरहट थाना की पुलिस: उन्होंने बताया कि ससुर का देहांत हो गया, तो यह मकान बंद कर हम अपने घर बिहारशरीफ में रह रहे थे. घटना की सूचना नरहट थाना की पुलिस को फोन कर दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच करने में लग गए है. पुलिस को खेत में फेंके हुआ समान मिला है.

"चोरी होने की सूचना मिली थी. हमारी टीम घटनास्थल पर आकर जांच कर रही है. गृहस्वामी द्वारा दिए आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गृहस्वामी द्वारा लिखित रूप से अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया जा रहा." - मिथिलेश कुमार, एएसआई

इसे भी पढ़े- यूपी सिपाही परीक्षा देने गई थी गाजियाबाद, बंद घर से कैश जेवरात और डॉक्यूमेंट लेकर फरार हुए चोर

नवादा: बिहार में एक बार फिर से चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के नवादा जिले से सामने आ रहा है. जहां चोरों ने बंद घर का दरवाजा तोड़ लाखों की चोरी की है. चोरों ने भागते वक्त कुछ सामान को खेत में भी फेंक कर फरार हो गए.

7 लाख के संपत्ति की चोरी: मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने बंद मकान से नगदी समेत 7 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी की है. चोरों ने मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर घर के सभी कमरे में लूटपाट की. घर से सोने -चांदी के जेवर और नगदी लेने के बाद खाली बक्से एवं अन्य कागजात कपड़े पाद क़े गेहूं खेत में फेंक दिया.

मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला: घटना जिले के नरहट थानाक्षेत्र के झिकरुआ ग्राम स्थित एक बंद मकान में हुआ है. यह मकान स्व .जयराम सिंह का था, जो हिसुआ-नरहट पथ पर सड़क किनारे था. घटना के बाद सुबह में जब स्थानीय लोगों की नजर मकान पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्व.जयराम सिंह की पुत्री और दामाद को फोनकर दिया गया. वे लोग बिहारशरीफ नालंदा में रह रहे थे.

खेत में बक्सा फेंका मिला: सूचना के बाद सुबह में दामाद विक्की कुमार पहुंचे तो देखा कि सभी कमरे का ताला तोड़कर बक्से पेटी ले भागा है. साथ ही आलमिरा का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी गायब है. उन्होंने बताया कि सामने के खेत में ले जाकर बक्सों का ताला तोड़कर समान निकालकर बक्सा छोड़ दिया. बताया गया कि नगदी समेत कुल 7 लाख की संपत्ति की चोरी हुई है, जिसमें 8 भर सोने की जेवरात, कुछ चांदी के जेवर और 60 हजार रुपए नगदी भी था.

जांच में जुटी नरहट थाना की पुलिस: उन्होंने बताया कि ससुर का देहांत हो गया, तो यह मकान बंद कर हम अपने घर बिहारशरीफ में रह रहे थे. घटना की सूचना नरहट थाना की पुलिस को फोन कर दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच करने में लग गए है. पुलिस को खेत में फेंके हुआ समान मिला है.

"चोरी होने की सूचना मिली थी. हमारी टीम घटनास्थल पर आकर जांच कर रही है. गृहस्वामी द्वारा दिए आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गृहस्वामी द्वारा लिखित रूप से अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया जा रहा." - मिथिलेश कुमार, एएसआई

इसे भी पढ़े- यूपी सिपाही परीक्षा देने गई थी गाजियाबाद, बंद घर से कैश जेवरात और डॉक्यूमेंट लेकर फरार हुए चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.