ETV Bharat / state

पलामू में एसएसबी जवान के घर चोरी, 15 लाख के आभूषण समेत लाखों की नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ - Theft in Palamu

Theft from SSB jawan house in Palamu. पलामू के मेदिनीनगर में एसएसबी जवान के घर से चोरों ने 15 लाख के जेवरात और लाखों की नकदी चोरी कर लिए. जवान का परिवार एक हफ्ते के लिए बाहर गया हुआ था. जिसका फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

Theft from SSB jawan house in Palamu
Theft from SSB jawan house in Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 15, 2024, 10:28 AM IST

पलामू: सीमा सुरक्षा बल में तैनात एक जवान के घर से 15 लाख रुपये के आभूषण और दो लाख रुपये नकद की चोरी हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी इलाके में घटी. सीमा सुरक्षा बल के जवान सूरज सिंह बिहार के पटना में तैनात हैं.

एक सप्ताह पहले परिवार के सभी सदस्य सूरज सिंह से मिलने पटना गये थे. शुक्रवार की सुबह जब परिजन घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर में रखे आभूषण और नकदी गायब हैं. परिजनों और स्थानीय निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद टीओपी 3 के प्रभारी और अन्य जवान मौके पर पहुंचे. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पुश्तैनी आभूषण गायब

जवान की मां किरण सिंह ने बताया कि घर में रखे 15 लाख रुपये के आभूषण और दो लाख रुपये नकद चोरी हो गये. ज्यादातर आभूषण पुश्तैनी थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वह चार बजे घर पहुंचीं तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर रखी अलमारी और अन्य सामान भी टूटा हुआ है. आभूषण और नकदी गायब हैं.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलने के बाद अन्य रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंचे. नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि पुलिस चोरी की घटना की जांच कर रही है. चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बच्चों को ढाल बनाकर चोरी करता था महिला चोर गिरोह, दो महिलाएं गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: दुमका के बनवारा पंचायत भवन में चोरी, लाखों का सामान ले गए चोर

यह भी पढ़ें: धनबाद में वकील के घर चोरी, स्कूटी समेत लाखों की संपत्ति ले गए चोर

पलामू: सीमा सुरक्षा बल में तैनात एक जवान के घर से 15 लाख रुपये के आभूषण और दो लाख रुपये नकद की चोरी हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी इलाके में घटी. सीमा सुरक्षा बल के जवान सूरज सिंह बिहार के पटना में तैनात हैं.

एक सप्ताह पहले परिवार के सभी सदस्य सूरज सिंह से मिलने पटना गये थे. शुक्रवार की सुबह जब परिजन घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर में रखे आभूषण और नकदी गायब हैं. परिजनों और स्थानीय निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद टीओपी 3 के प्रभारी और अन्य जवान मौके पर पहुंचे. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पुश्तैनी आभूषण गायब

जवान की मां किरण सिंह ने बताया कि घर में रखे 15 लाख रुपये के आभूषण और दो लाख रुपये नकद चोरी हो गये. ज्यादातर आभूषण पुश्तैनी थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वह चार बजे घर पहुंचीं तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर रखी अलमारी और अन्य सामान भी टूटा हुआ है. आभूषण और नकदी गायब हैं.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलने के बाद अन्य रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंचे. नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि पुलिस चोरी की घटना की जांच कर रही है. चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बच्चों को ढाल बनाकर चोरी करता था महिला चोर गिरोह, दो महिलाएं गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: दुमका के बनवारा पंचायत भवन में चोरी, लाखों का सामान ले गए चोर

यह भी पढ़ें: धनबाद में वकील के घर चोरी, स्कूटी समेत लाखों की संपत्ति ले गए चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.