नई दिल्ली/गाजियाबाद: इस भीषण गर्मी के दौरान हर कोई परेशान है. इस दौरान गाजियाबाद में चोरी की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल सीसीटीवी में एक ऐसी वारदात का वीडियो कैद हुआ है जिसने सबको चौंका दिया है. इस वीडियो में चोर एयर कंडीशनर का आउटडोर यूनिट चोरी करके ले जा रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है जहां पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो चोरों को एक बिल्डिंग में से AC की आउटडोर यूनिट को ले जाते हुए देखा जा सकता है. ई रिक्शा में इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. जब आउटडोर यूनिट चोरी हुआ तो एसी के मालिक ने सीसीटीवी चेक किया जिसमें यह दोनों चोर नजर आए.
पुलिस को मामले की शिकायत दी गई और वीडियो भी शेयर किया गया. सोशल मीडिया पर जमकर यह वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर लोग अलग-अलग तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि गर्मी अधिक होने की वजह से चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
वहीं पुलिस ने सोशल मीडिया पर ही जवाब दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में शालीमार गार्डन के थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है, जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है. इस वारदात से ये भी साफ है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद है कि वह दिन दहाड़े एयर कंडीशनर का आउटडोर यूनिट चोरी करके फरार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- राजौरी गार्डन के बर्गर किंग आउटलेट में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक शख्स की मौत - Firing at Burger King
ये भी पढ़ें- आगरा में व्यापारी की कार से चोरी हुए एक करोड़ के हीरे बरामद, दिल्ली पुलिस ने महिला सहित दो को दबोचा