ETV Bharat / state

दुकानों के शटर तोड़ चोर ले उड़े लाखों का सामान और नकदी, दुकानदारों में आक्रोश - Theft in shops in Dholpur - THEFT IN SHOPS IN DHOLPUR

धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में कई दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. इस दौरान चोर लाखों का सामान और नकदी ले उड़े. इन वारदातों से दुकानदारों में आक्रोश है.

theft in three shops in a row in Dholpur
एक साथ तीन दुकानों में चोरी (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 6:21 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 11:11 PM IST

दुकानों में चोरी से व्यापारी नाराज (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. जिले में बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ही रात में चोरी की लगातार हुई वारदातों से दुकानदार और स्थानीय भयभीत हैं. शहर के भारद्वाज मार्केट में एक साथ तीन दुकानों के ताले तोड़ चोर लाखों का सामान और नकदी ले उड़े. वहीं शहर के शिवाजी मार्केट में जूते की दुकान में चोरों ने चोरी की है. चोरी की वारदातों को लेकर दुकानदारों में पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

जानकारी के मुताबिक भारद्वाज मार्केट में चोरों ने गर्ल्स स्कूल के ठीक सामने रोहित मंगल पुत्र हरिओम मंगल के किराना स्टोर में अंदर घुसने की कोशिश की. लेकिन कामयाब नहीं हुए. इसके बाद इस दुकान के ठीक बगल में स्थित मनीष बंसल पुत्र हरिश्चंद्र बंसल की परचून की दुकान में चोरों ने शटर तोड़ सामान के साथ 90 हजार की नगदी चुरा ले गए. इतना ही नहीं इसके बाद चोर दो दुकान छोड़कर सीढ़ियों से ऊपर चढ़े और देव फोटो स्टूडियो के भी ताले चटकाए. लेकिन वहां भी चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके.

पढ़ें: 25 लाख का आभूषण ले उड़े चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - Jewellery Theft Case

चोरों ने दूसरी घटना शहर के शिवाजी मार्केट में की. जहां राज शू एंपोरियम के शटर के तालों को कटर से काटकर दुकान में प्रवेश किया और पेटी में रखे 10 हजार की नगदी पार कर ले गए. पीड़ित दुकानदार मोहम्मद अयूब ने बताया कि चोर दुकान से नगदी लेकर गए हैं. भारद्वाज मार्केट के दुकानदार रोहित मंगल, ओमप्रकाश सिंघल, प्रदीप बंसल, मुरारी लाल, सचिन, गोविंद शर्मा आदि ने आरोप लगाया है कि पहले मार्केट में होमगार्ड तैनात रहता था, लेकिन होमगार्ड की ड्यूटी अब नहीं लगाई जाती. ऐसे में पुलिस का गश्त जरूरी है. देर रात हुई चोरी की वारदात में पीड़ित मनीष बंसल पुत्र हरिश्चंद्र बंसल के परचून की दुकान से 90 हजार की नगदी पार हुई है. वहीं दुकान में रखा अन्य सामान भी गायब हो गया.

दुकानों में चोरी से व्यापारी नाराज (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. जिले में बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ही रात में चोरी की लगातार हुई वारदातों से दुकानदार और स्थानीय भयभीत हैं. शहर के भारद्वाज मार्केट में एक साथ तीन दुकानों के ताले तोड़ चोर लाखों का सामान और नकदी ले उड़े. वहीं शहर के शिवाजी मार्केट में जूते की दुकान में चोरों ने चोरी की है. चोरी की वारदातों को लेकर दुकानदारों में पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

जानकारी के मुताबिक भारद्वाज मार्केट में चोरों ने गर्ल्स स्कूल के ठीक सामने रोहित मंगल पुत्र हरिओम मंगल के किराना स्टोर में अंदर घुसने की कोशिश की. लेकिन कामयाब नहीं हुए. इसके बाद इस दुकान के ठीक बगल में स्थित मनीष बंसल पुत्र हरिश्चंद्र बंसल की परचून की दुकान में चोरों ने शटर तोड़ सामान के साथ 90 हजार की नगदी चुरा ले गए. इतना ही नहीं इसके बाद चोर दो दुकान छोड़कर सीढ़ियों से ऊपर चढ़े और देव फोटो स्टूडियो के भी ताले चटकाए. लेकिन वहां भी चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके.

पढ़ें: 25 लाख का आभूषण ले उड़े चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - Jewellery Theft Case

चोरों ने दूसरी घटना शहर के शिवाजी मार्केट में की. जहां राज शू एंपोरियम के शटर के तालों को कटर से काटकर दुकान में प्रवेश किया और पेटी में रखे 10 हजार की नगदी पार कर ले गए. पीड़ित दुकानदार मोहम्मद अयूब ने बताया कि चोर दुकान से नगदी लेकर गए हैं. भारद्वाज मार्केट के दुकानदार रोहित मंगल, ओमप्रकाश सिंघल, प्रदीप बंसल, मुरारी लाल, सचिन, गोविंद शर्मा आदि ने आरोप लगाया है कि पहले मार्केट में होमगार्ड तैनात रहता था, लेकिन होमगार्ड की ड्यूटी अब नहीं लगाई जाती. ऐसे में पुलिस का गश्त जरूरी है. देर रात हुई चोरी की वारदात में पीड़ित मनीष बंसल पुत्र हरिश्चंद्र बंसल के परचून की दुकान से 90 हजार की नगदी पार हुई है. वहीं दुकान में रखा अन्य सामान भी गायब हो गया.

Last Updated : Jun 13, 2024, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.