बालोद : जिले के राजहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेवरात चुराने वाले दो आरोपियों चोरों को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 6 लाख 24 हजार 600 रुपए के गहने चोरी किए थे. पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत आगे कार्रवाई कर रही है.
घर की शीट तोड़कर गहने किए पार : थाना प्रभारी मनोज तिर्की ने बताया कि प्रार्थी महेन्द्र प्रताप मौर्य निवासी दल्ली राजहरा इलाज कराने के लिए मीना दातार गया हुआ था. घर से बाहर निकलने के बाद महेंद्र को फोन आया कि उसके घर का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया है. उसने घर जाकर देखा तो ताला सुरक्षित था. लेकिन जब घर के अंदर पहुंचा तो आंखें फटी रह गई. चोर घर की शीट तोड़कर घर में दाखिल हुए थे. जिस जगह पर सोने और चांदी के जेवरात रखे हुए थे, वह जगह पूरी तरह अस्त व्यस्त था. सारे जेवरात चोरी कर लिए गए थे.
पुलिस ने दोनों चोरों का दबोचा : चोरों ने महेन्द्र के घर से लगभग 6 लाख 23 हजार रुपए के जेवर पार कर दिया था. प्रार्थी महेंद्र ने फौरन थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू किया. जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर उत्तम देशमुख को गिरफ्तार किया. उसने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार किया. इस वारदात में उसका साथी भी शामिल था.
आरोपी उत्तम देशमुख, जो दो दिन पहले ही जेल से रिहा होकर आया था, वह प्रार्थी से इलाज करने के दौरान मिला था. उसने बातों बातों में पीड़ित महेंद्र से पूछ लिया था कि वह घर वापस कब जाएगा. इसी का फायदा उठाकर आरोपी उसके घर चोरी करने पहुंचे. मामले में पूछताछ के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी चोरी किए गए सामानों को जब्त किया गया है. : डॉ चित्रा वर्मा, एसपी (शहर), बालोद
जेल से रिहा होते ही फिकी चोरी : इस मामले को दोनों आरोपियों का नाम देशमुख यादव और उत्तम देशमुख बताया जा रहा है. दोनों आरोपी इससे पहले जेल में थे. रिहा होते ही दोनों ने फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.