ETV Bharat / state

सोलर पैनल चोरी करने गये चोर की छत से गिरकर मौत, जिला परिषद कार्यालय में कर रहा था चोरी - Thief died in Bokaro - THIEF DIED IN BOKARO

Thief died in Bokaro. बोकारो में सोलर पैनल चुराने गए चोर की छत से गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Thief died in Bokaro
Thief died in Bokaro
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 1:53 PM IST

छत से गिरकर चोर की मौत

बोकारो: जिला परिषद बोकारो के कार्यालय में लगे सोलर प्लेट व तार चुराने आया एक युवक छत से गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. चोर की पहचना 21 वर्षीय विश्व विजय के रूप में हुई. वह हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ का रहने वाला था. घटना बुधवार की रात की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिला परिषद बोकारो के सुरक्षा गार्ड दिनेश ने बताया कि बीती रात कार्यालय परिसर में मौजूद कुत्ते भौंक रहे थे. कुत्ते के लगातार भौंकने के बाद उन्हें छत पर कुछ आवाज सुनाई दी. वह छत की सीढि़यों पर चढ़े तो चोरों को देखा. उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया.

भागने लगे चोर

शोर सुनकर चोर छत से कूदने लगे और कुछ भागने लगे, नीचे आकर देखा तो एक चोर जमीन पर गिरा पड़ा था. इसकी सूचना कार्यालय के अन्य लोगों को दी गयी. पुलिस को भी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने चोर को मृत पाया.

बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि शव की पहचान कर ली गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. साथ ही इस घटना में शामिल अन्य चोरों की भी तलाश की जा रही है. बता दें कि इन दिनों शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी की घटनाएं अप्रत्याशित रूप से बढ़ गयी हैं. शहर में कई चोरी गिरोह सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें: धनबाद में बाइक चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: बच्चों को ढाल बनाकर चोरी करता था महिला चोर गिरोह, दो महिलाएं गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: दुमका के बनवारा पंचायत भवन में चोरी, लाखों का सामान ले गए चोर

छत से गिरकर चोर की मौत

बोकारो: जिला परिषद बोकारो के कार्यालय में लगे सोलर प्लेट व तार चुराने आया एक युवक छत से गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. चोर की पहचना 21 वर्षीय विश्व विजय के रूप में हुई. वह हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ का रहने वाला था. घटना बुधवार की रात की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिला परिषद बोकारो के सुरक्षा गार्ड दिनेश ने बताया कि बीती रात कार्यालय परिसर में मौजूद कुत्ते भौंक रहे थे. कुत्ते के लगातार भौंकने के बाद उन्हें छत पर कुछ आवाज सुनाई दी. वह छत की सीढि़यों पर चढ़े तो चोरों को देखा. उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया.

भागने लगे चोर

शोर सुनकर चोर छत से कूदने लगे और कुछ भागने लगे, नीचे आकर देखा तो एक चोर जमीन पर गिरा पड़ा था. इसकी सूचना कार्यालय के अन्य लोगों को दी गयी. पुलिस को भी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने चोर को मृत पाया.

बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि शव की पहचान कर ली गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. साथ ही इस घटना में शामिल अन्य चोरों की भी तलाश की जा रही है. बता दें कि इन दिनों शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी की घटनाएं अप्रत्याशित रूप से बढ़ गयी हैं. शहर में कई चोरी गिरोह सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें: धनबाद में बाइक चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: बच्चों को ढाल बनाकर चोरी करता था महिला चोर गिरोह, दो महिलाएं गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: दुमका के बनवारा पंचायत भवन में चोरी, लाखों का सामान ले गए चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.