ETV Bharat / state

राजस्थान-महाराष्ट्र में थर्मल और सोलर बिजली का टेंडर अडानी को, 25 साल तक मिलेगी महंगी बिजली: संजय सिंह - Sanjay Singh attack on modi govt - SANJAY SINGH ATTACK ON MODI GOVT

Sanjay Singh attack on modi govt: आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है . संजय सिंह का कहना है कि मोदी सरकार सुनियोजित तरीके से भ्रष्टाचार कर रही है.आरोप है कि महाराष्ट्र और राजस्थान में सोलर और थर्मल बिजली के लिए संयुक्त टेंडर निकाला गया है और ये टेंडर अडानी को दिया गया है. जिससे जनता को 25 सालों तक महंगी बिजली खरीदनी पड़ेगी.

थर्मल और सोलर बिजली के टेंडर अडानी को देने पर बीजेपी पर हमला
थर्मल और सोलर बिजली के टेंडर अडानी को देने पर बीजेपी पर हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2024, 2:10 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि देश भर में भाजपा सुनियोजित तरीके से भ्रष्टाचार कर रही है. संगठित तरीके से भ्रष्टाचार कर रही है. देश की जनता को खुलेआम लूट रही है. ये लूट देश की जनता से बिजली के नाम पर की जा रही है. उसी बिजली को दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार फ्री में देती है. आरोप है कि महाराष्ट्र और राजस्थान में सोलर और थर्मल बिजली के लिए संयुक्त टेंडर निकाला गया है और ये टेंडर अडानी को दिया गया है. ये बिजली अन्य बिजली से 1 से 1.5 रुपये प्रति यूनिट महंगी होगी. 25 साल तक के इस टेंडर में जनता पर लाखों करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

महाराष्ट्र में 6600 मेगावाट बिजली सप्लाई का टेंडर अडानी को मिला : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीते मार्च में चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले 6600 मेगावाट बिजली सप्लाई का टेंडर महाराष्ट्र में जारी किया गया. भारत के इतिहास में ये पहली बार हुआ कि जिसमें सोलर और थर्मल बिजली का टेंडर एक साथ है. जबकि दोनों तरह की बिजली के लिए अलग अलग टेंडर निकलता है.

संजय सिंह बोले- महाराष्ट्र में महामानव की सरकार : 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि देश में जो भी बिजली के ठेके निकलेंगे उसमें प्रतियोगिता बढ़ाइए, जिससे जनता को सस्ती बिजली मिल सके. 2014 में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने थे. मोदी को महामानव बताते हुए संजय सिंह ने कहा कि आज महाराष्ट्र में महामानव की सरकार है. जहां पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर टेंडर निकाला गया कि 5000 मेगावाट सोलर बिजली चाहिए और 1600 मेगावाट थर्मल बिजली चाहिए. इतनी बड़ी बिजली की सप्लाई महामानव के मित्र के अतिरिक्त कोई और नहीं दे सकता है.

अडानी की सोलर और थर्मल बिजली का दाम ज्यादा: सितंबर में टेंडर खुला तो पता चला कि पीएम मोदी के सबसे करीबी दोस्त अडानी को मिल गया. पूरे देश में सोलर बिजली सरकार को 2.5 रुपये यूनिट मिल रही है. कोयले की बिजली 2 रुपये, 2.5 रुपये और 3 रुपये प्रति यूनिट सरकारों को मिल रही है. लेकिन अडानी से 6600 मेगावाट बिजली 4 रुपये प्रति यूनिट के दर से ली जा रही है. महाराष्ट्र को लोगों से ध्यान देने की बात कहते हुए कहा कि मोदी 1 से 1.5 रुपये यूनिट महंगी बिजली का भुगतान जनता को ही करना होगा.

25 साल तक महाराष्ट्र के लोगों को लूटने की छूट अडानी को मिलीःसंजय सिंह
संजय सिंह ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि 25 साल के लिए महाराष्ट्र के लोगों को लूटने की छूट अडानी को कैसे मिल गई. नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडनवीस इसका जवाब दें. 25 साल में महाराष्ट्र की जनता को करीब 1 लाख करोड़ रुपये का चूना लगेगा. राजस्थान में अडानी से कहा गया कि यहां पर जो थर्मल पावर प्लांट है उसकी क्षमता 3200 मेगावाट बढ़ाने के आवेदन कर दो. बाकी की कागजी कार्यवाही पूरी हो जाएगी.

इसके साथ ही, राजस्थान नें 8000 मेगावाट सोलर प्लांट का सरकार के साथ अडानी से एमओयू साइन कराया गया. महाराष्ट्र की तरह राजस्थान में भी 11200 मेगावाट की सोलर और थर्मल बिजली के लिए टेंडर निकाला गया है. राजस्थान में भी ये ठेका पीएम मोदी के दोस्त अडानी को दिया जाएगा. 25 साल तक राजस्थान की जनता को लूटा जाएगा. जनता तय करे आरोपी कौन?

संजय सिंह ने कहा कि देश की जनता को तय करना होगा कि जिस तरह भाजपा संगठित अपराध कर रही है. पीएम मोदी द्वारा राजस्थान और महाराष्ट्र के अंदर जनता से लाखों करोड़ रुपये लूटने की तैयारी की गई है. लोग समझ सकते हैं कि इसमें अपराधी कौन है. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि राजस्थान और महाराष्ट्र में निकाले गए टेंडर में ऐसे नियम बनाए गए हैं, जिससे कि अडानी को ही फायदा हो और उन्हें ही टेंडर मिले.

ये भी पढ़ें : 'फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें अरविंद केजरीवाल', हनुमान मंदिर पहुंचीं आतिशी ने की कामना

ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- लोगों को करते हैं कंफ्यूज

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि देश भर में भाजपा सुनियोजित तरीके से भ्रष्टाचार कर रही है. संगठित तरीके से भ्रष्टाचार कर रही है. देश की जनता को खुलेआम लूट रही है. ये लूट देश की जनता से बिजली के नाम पर की जा रही है. उसी बिजली को दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार फ्री में देती है. आरोप है कि महाराष्ट्र और राजस्थान में सोलर और थर्मल बिजली के लिए संयुक्त टेंडर निकाला गया है और ये टेंडर अडानी को दिया गया है. ये बिजली अन्य बिजली से 1 से 1.5 रुपये प्रति यूनिट महंगी होगी. 25 साल तक के इस टेंडर में जनता पर लाखों करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

महाराष्ट्र में 6600 मेगावाट बिजली सप्लाई का टेंडर अडानी को मिला : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीते मार्च में चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले 6600 मेगावाट बिजली सप्लाई का टेंडर महाराष्ट्र में जारी किया गया. भारत के इतिहास में ये पहली बार हुआ कि जिसमें सोलर और थर्मल बिजली का टेंडर एक साथ है. जबकि दोनों तरह की बिजली के लिए अलग अलग टेंडर निकलता है.

संजय सिंह बोले- महाराष्ट्र में महामानव की सरकार : 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि देश में जो भी बिजली के ठेके निकलेंगे उसमें प्रतियोगिता बढ़ाइए, जिससे जनता को सस्ती बिजली मिल सके. 2014 में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने थे. मोदी को महामानव बताते हुए संजय सिंह ने कहा कि आज महाराष्ट्र में महामानव की सरकार है. जहां पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर टेंडर निकाला गया कि 5000 मेगावाट सोलर बिजली चाहिए और 1600 मेगावाट थर्मल बिजली चाहिए. इतनी बड़ी बिजली की सप्लाई महामानव के मित्र के अतिरिक्त कोई और नहीं दे सकता है.

अडानी की सोलर और थर्मल बिजली का दाम ज्यादा: सितंबर में टेंडर खुला तो पता चला कि पीएम मोदी के सबसे करीबी दोस्त अडानी को मिल गया. पूरे देश में सोलर बिजली सरकार को 2.5 रुपये यूनिट मिल रही है. कोयले की बिजली 2 रुपये, 2.5 रुपये और 3 रुपये प्रति यूनिट सरकारों को मिल रही है. लेकिन अडानी से 6600 मेगावाट बिजली 4 रुपये प्रति यूनिट के दर से ली जा रही है. महाराष्ट्र को लोगों से ध्यान देने की बात कहते हुए कहा कि मोदी 1 से 1.5 रुपये यूनिट महंगी बिजली का भुगतान जनता को ही करना होगा.

25 साल तक महाराष्ट्र के लोगों को लूटने की छूट अडानी को मिलीःसंजय सिंह
संजय सिंह ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि 25 साल के लिए महाराष्ट्र के लोगों को लूटने की छूट अडानी को कैसे मिल गई. नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडनवीस इसका जवाब दें. 25 साल में महाराष्ट्र की जनता को करीब 1 लाख करोड़ रुपये का चूना लगेगा. राजस्थान में अडानी से कहा गया कि यहां पर जो थर्मल पावर प्लांट है उसकी क्षमता 3200 मेगावाट बढ़ाने के आवेदन कर दो. बाकी की कागजी कार्यवाही पूरी हो जाएगी.

इसके साथ ही, राजस्थान नें 8000 मेगावाट सोलर प्लांट का सरकार के साथ अडानी से एमओयू साइन कराया गया. महाराष्ट्र की तरह राजस्थान में भी 11200 मेगावाट की सोलर और थर्मल बिजली के लिए टेंडर निकाला गया है. राजस्थान में भी ये ठेका पीएम मोदी के दोस्त अडानी को दिया जाएगा. 25 साल तक राजस्थान की जनता को लूटा जाएगा. जनता तय करे आरोपी कौन?

संजय सिंह ने कहा कि देश की जनता को तय करना होगा कि जिस तरह भाजपा संगठित अपराध कर रही है. पीएम मोदी द्वारा राजस्थान और महाराष्ट्र के अंदर जनता से लाखों करोड़ रुपये लूटने की तैयारी की गई है. लोग समझ सकते हैं कि इसमें अपराधी कौन है. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि राजस्थान और महाराष्ट्र में निकाले गए टेंडर में ऐसे नियम बनाए गए हैं, जिससे कि अडानी को ही फायदा हो और उन्हें ही टेंडर मिले.

ये भी पढ़ें : 'फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें अरविंद केजरीवाल', हनुमान मंदिर पहुंचीं आतिशी ने की कामना

ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- लोगों को करते हैं कंफ्यूज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.