लखनऊ : वायुमंडल में सक्रिय पश्चिमी विछोभ के कारण उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में आज गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. पिछले दिनों से उत्तर प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा रही थी तथा न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हुई है. जिससे ज्यादातर जिलों में गर्मी की आहट शुरू हो गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही से 19-20 मार्च को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की कमी हो सकती है. वहीं, बाद में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. बारिश का ज्यादा प्रभाव तापमान पर नहीं पड़ेगा.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर में हल्की बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. कहीं भी बारिश नहीं रिकॉर्ड की गई. इस दौरान सबसे अधिक अधिकतम तापमान प्रयागराज में लगभग 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान अयोध्या में 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ- राजधानी में सोमवार को आसमान साफ रहा और धूप खिली. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 14डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर- कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर- गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी- वाराणसी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज- प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ- मेरठ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा- आगरा में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विछोभ सक्रिय होने की वजह से 19 व 20 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. 21 मार्च से अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें : यूपी में मौसम का यूटर्न, अगले दो दिन बारिश के आसार, गर्मी करेगी बेहाल