शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है. रविवार रात को शिमला जिले के ठियोग में एक कार गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हादसा ठियोग के मत्याना-कंदरू सड़क पर हुआ. जहां HP951756 नंबर की कार में चार लोग सवार होकर एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कंदरू जा रहे थे. कार सवार चारों लोग कुमारसैन के पाउची गांव के रहने वाले हैं. मत्याना से करीब 2 किलोमीटर आगे निरोही बाबा मंदिर के पास एक तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. करीब 400 मीटर गहरी खाई में कार के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी.
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जहां कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी जबकि 3 लोग घायल थे. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही थी, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को सड़क तक पहुंचाया. जिसके बाद तीनों घायलों को ठियोग अस्पताल पहुंचाया गया. जहां तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें शिमला रेफर कर दिया.
"ठियोग में एक कार के खाई में गिरने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 घायल हैं. मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं पुलिस घायलों से पूछताछ में हादसे की वजह पता करने की कोशिश कर रही है." - संजीव गांधी, एसपी, शिमला
कार हादसे में मरने वाले शख्स की पहचान 70 साल के सुंदरलाल शर्मा के रूप में हुई है. जो पाउची गांव का निवासी था. हादसे में 32 साल के सौरव शर्मा, 52 साल के संतोष शर्मा और 55 साल के सुनील शर्मा घायल हुए हैं. जिनका इलाज शिमला के अस्पताल में चल रहा है. ये चारों लोग अपने भांजे के बेटे के उप नयन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: मंडी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत, आरोपी ड्राइवर फरार
ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक साल में 2400 सड़क दुर्घटनाएं, 966 लोगों की हुई मौत, IRAD की रिपोर्ट में खुलासा