ETV Bharat / state

गाजियाबादः बैंक लॉकर से 30 लाख की चोरी का खुलासा, महिला आरोपी गिरफ्तार, पति फरार - GHAZIABAD BANK LOCKER LOOT CASE

मोदीनगर में बैंक लॉकर चोरी मामले का खुलासा, करीब 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण के साथ महिला आरोपी गिरफ्तार

बैंक लॉकर से 30 लाख की चोरी का खुलासा, महिला आरोपी गिरफ्तार
बैंक लॉकर से 30 लाख की चोरी का खुलासा, महिला आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 14, 2024, 4:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की मोदीनगर पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा में हुए लॉकर चोरी मामले का खुलासा करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पति फरार है. गिरफ्तार महिला से चोरी के करीब 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.

मामले की शिकायत मोदीनगर थाने में करायी गई दर्ज : घटना 25 अक्टूबर 2024 को सामने तब आई जब आदर्श नगर, गुरुद्वारा रोड निवासी ईशा गोयल ने थाना मोदीनगर में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा, राज चौपला, मोदीनगर में उनके लॉकर से करीब 40 तोला सोना और 50 तोला चांदी चोरी हो गई. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और घटना की जांच के लिए दो टीमें बनाई गईं.

पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध 30 वर्षीय महिला निवासी आदर्श नगर को गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी किए गए आभूषण बरामद हुए. पुलिस ने बरामदगी के बाद संबंधित धाराओं में संशोधन कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

गाजियाबाद बैंक लॉकर से 30 लाख की चोरी का खुलासा
गाजियाबाद बैंक लॉकर से 30 लाख की चोरी का खुलासा (ETV BHARAT)
गाजियाबाद बैंक लॉकर से 30 लाख की चोरी का खुलासा (ETV BHARAT)

पुलिस पूछताछ में महिला आरोपी का खुलासा : पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका और उसके पति नितिन गर्ग का भी बैंक में लॉकर है. 19 अक्टूबर को, जब वे अपना लॉकर ऑपरेट करने गए, तो पास वाला लॉकर खुला देखा. अंदर रखे सोने-चांदी के आभूषण देखकर लालच आ गया, और उन्होंने आभूषण चुरा लिए. वे इन्हें बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.

आभूषण चोरी मामले में आदर्श नगर निवासी आरोपी महिला गिरफ्तार
आभूषण चोरी मामले में आदर्श नगर निवासी आरोपी महिला गिरफ्तार (ETV BHARAT)
महिला आरोपी के पास से बरामदगी
सोना: 361 ग्राम
चांदी: 1.029 किलोग्राम
ये भी पढ़ें :

ये है साइबर ठगों के स्‍कैम का तरीका! गाजियाबाद में 9 महीने में 84 करोड़ रुपए का फ्रॉड, ऐसे करें बचाव

1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे के लिए डॉक्यूमेंट में बदलवाए नाम, 1.5 करोड़ की ली टोकन मनी, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद में युवती ने युवकों के साथ मिलकर कैब चालक को लूटा, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

गाजियाबाद: अंधविश्वास में फंसाकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी पकड़ा गया, 3 और गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की मोदीनगर पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा में हुए लॉकर चोरी मामले का खुलासा करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पति फरार है. गिरफ्तार महिला से चोरी के करीब 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.

मामले की शिकायत मोदीनगर थाने में करायी गई दर्ज : घटना 25 अक्टूबर 2024 को सामने तब आई जब आदर्श नगर, गुरुद्वारा रोड निवासी ईशा गोयल ने थाना मोदीनगर में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा, राज चौपला, मोदीनगर में उनके लॉकर से करीब 40 तोला सोना और 50 तोला चांदी चोरी हो गई. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और घटना की जांच के लिए दो टीमें बनाई गईं.

पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध 30 वर्षीय महिला निवासी आदर्श नगर को गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी किए गए आभूषण बरामद हुए. पुलिस ने बरामदगी के बाद संबंधित धाराओं में संशोधन कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

गाजियाबाद बैंक लॉकर से 30 लाख की चोरी का खुलासा
गाजियाबाद बैंक लॉकर से 30 लाख की चोरी का खुलासा (ETV BHARAT)
गाजियाबाद बैंक लॉकर से 30 लाख की चोरी का खुलासा (ETV BHARAT)

पुलिस पूछताछ में महिला आरोपी का खुलासा : पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका और उसके पति नितिन गर्ग का भी बैंक में लॉकर है. 19 अक्टूबर को, जब वे अपना लॉकर ऑपरेट करने गए, तो पास वाला लॉकर खुला देखा. अंदर रखे सोने-चांदी के आभूषण देखकर लालच आ गया, और उन्होंने आभूषण चुरा लिए. वे इन्हें बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.

आभूषण चोरी मामले में आदर्श नगर निवासी आरोपी महिला गिरफ्तार
आभूषण चोरी मामले में आदर्श नगर निवासी आरोपी महिला गिरफ्तार (ETV BHARAT)
महिला आरोपी के पास से बरामदगी
सोना: 361 ग्राम
चांदी: 1.029 किलोग्राम
ये भी पढ़ें :

ये है साइबर ठगों के स्‍कैम का तरीका! गाजियाबाद में 9 महीने में 84 करोड़ रुपए का फ्रॉड, ऐसे करें बचाव

1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे के लिए डॉक्यूमेंट में बदलवाए नाम, 1.5 करोड़ की ली टोकन मनी, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद में युवती ने युवकों के साथ मिलकर कैब चालक को लूटा, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

गाजियाबाद: अंधविश्वास में फंसाकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी पकड़ा गया, 3 और गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.