जोधपुर. शहर में चोर गिरोह लगातार सक्रिय हैं. आए दिन अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला प्रतापनगर थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले एक व्यवसायी के घर पर चोरों ने धावा बोला. आरोपी घर से एक किलो सोना, चांदी, जेवरात और नकदी चुरा ले गए. चोरी किए गए सामान की कुल कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पश्चिम के डीसीपी राजेश कुमार खुद मौके पर पहुंचे. एफएसएल, डॉग स्क्वाड को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. सीसीटीवी से पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जिसके बाद अलग-अलग टीमें बनाकर पड़ताल की जा रही है.
एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गणपति नगर रहने वाला मूंदडा परिवार शुक्रवार को जयपुर किसी काम से गया था. रविवार देर रात और सोमवार तड़के के बीच तक वापस लौटा. अंदर गए तो घर के दरवाजे टूटे हुए थे. कमरों की अलमारियां तोड़ कर चोर वहां से कीमत सामान और नकदी ले गए. मौके पर एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं.
पढ़ें. अलवर में परचून व्यापारी की दूकान में चोरों ने लगाई सेंध, CCTV की DVR भी ले गए चोर
महत्वपूर्ण सुराग मिलने का दावा : पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से उनको महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. मामले की पड़ताल की जा रही है. जल्द आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल पुलिस की टीमें क्षेत्र में पड़ताल कर रही है. व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि उसके घर से करीब 1 करोड़ का एक किलो सोने के आभूषण के अलावा चांदी, हीरे के जवाहरात और नकदी चोरी हुआ है. हालांकि, पुलिस ने अभी चोरी हुए माल की कीमत नहीं बताई है.