ETV Bharat / state

जोधपुर में व्यवसायी के घर पर चोरों का धावा, करीब 1 करोड़ के जेवरात और नकदी लेकर फरार - Theft in Jodhpur

Theft from Businessman House, जोधपुर में व्यवसायी के घर से करीब 1 करोड़ के कीमती सामान और नकदी चोरी की घटना सामने आई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

Theft in Jodhpur
जोधपुर में व्यवसायी के घर चोरी (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 3:17 PM IST

जोधपुर में व्यवसायी के घर चोरी. (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. शहर में चोर गिरोह लगातार सक्रिय हैं. आए दिन अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला प्रतापनगर थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले एक व्यवसायी के घर पर चोरों ने धावा बोला. आरोपी घर से एक किलो सोना, चांदी, जेवरात और नकदी चुरा ले गए. चोरी किए गए सामान की कुल कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पश्चिम के डीसीपी राजेश कुमार खुद मौके पर पहुंचे. एफएसएल, डॉग स्क्वाड को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. सीसीटीवी से पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जिसके बाद अलग-अलग टीमें बनाकर पड़ताल की जा रही है.

एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गणपति नगर रहने वाला मूंदडा परिवार शुक्रवार को जयपुर किसी काम से गया था. रविवार देर रात और सोमवार तड़के के बीच तक वापस लौटा. अंदर गए तो घर के दरवाजे टूटे हुए थे. कमरों की अलमारियां तोड़ कर चोर वहां से कीमत सामान और नकदी ले गए. मौके पर एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं.

पढ़ें. अलवर में परचून व्यापारी की दूकान में चोरों ने लगाई सेंध, CCTV की DVR भी ले गए चोर

महत्वपूर्ण सुराग मिलने का दावा : पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से उनको महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. मामले की पड़ताल की जा रही है. जल्द आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल पुलिस की टीमें क्षेत्र में पड़ताल कर रही है. व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि उसके घर से करीब 1 करोड़ का एक किलो सोने के आभूषण के अलावा चांदी, हीरे के जवाहरात और नकदी चोरी हुआ है. हालांकि, पुलिस ने अभी चोरी हुए माल की कीमत नहीं बताई है.

जोधपुर में व्यवसायी के घर चोरी. (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. शहर में चोर गिरोह लगातार सक्रिय हैं. आए दिन अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला प्रतापनगर थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले एक व्यवसायी के घर पर चोरों ने धावा बोला. आरोपी घर से एक किलो सोना, चांदी, जेवरात और नकदी चुरा ले गए. चोरी किए गए सामान की कुल कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पश्चिम के डीसीपी राजेश कुमार खुद मौके पर पहुंचे. एफएसएल, डॉग स्क्वाड को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. सीसीटीवी से पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जिसके बाद अलग-अलग टीमें बनाकर पड़ताल की जा रही है.

एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गणपति नगर रहने वाला मूंदडा परिवार शुक्रवार को जयपुर किसी काम से गया था. रविवार देर रात और सोमवार तड़के के बीच तक वापस लौटा. अंदर गए तो घर के दरवाजे टूटे हुए थे. कमरों की अलमारियां तोड़ कर चोर वहां से कीमत सामान और नकदी ले गए. मौके पर एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं.

पढ़ें. अलवर में परचून व्यापारी की दूकान में चोरों ने लगाई सेंध, CCTV की DVR भी ले गए चोर

महत्वपूर्ण सुराग मिलने का दावा : पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से उनको महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. मामले की पड़ताल की जा रही है. जल्द आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल पुलिस की टीमें क्षेत्र में पड़ताल कर रही है. व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि उसके घर से करीब 1 करोड़ का एक किलो सोने के आभूषण के अलावा चांदी, हीरे के जवाहरात और नकदी चोरी हुआ है. हालांकि, पुलिस ने अभी चोरी हुए माल की कीमत नहीं बताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.