ETV Bharat / state

मदमहेश्वर घाटी में बढ़ रही चोरी की घटनाएं, चिंतित हक-हकूकधारी, मंदिर समिति को लिखा पत्र - Theft in Madmaheshwar Valley

Theft in Madmaheshwar Valley, Madmaheshwar Dham मदमहेश्वर घाटी में इन दिनों चोरों का आतंक है. आये दिन यहां चोरी की घटनाएं हो रही है. जिसे लेकर मदमहेश्वर धाम के कार्यवारियान हक-हकूकधारी चिंतित हैं.

Theft in Madmaheshwar Valley
मदमहेश्वर घाटी में बढ़ रही चोरी की घटनाएं (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 6, 2024, 6:59 PM IST

रुद्रप्रयाग: मदमहेश्वर घाटी में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिसके बाद पंच कार्यवारियान हक - हकूकधारी मदमहेश्वर धाम अध्यक्ष शिवानन्द पंवार ने बदरी केदार मन्दिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी को ज्ञापन भेजकर मदमहेश्वर धाम में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की मांग की है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में अन्य तीर्थों स्थल की तर्ज पर अज्ञात चोरों द्वारा मदमहेश्वर धाम में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी पंच कार्यवारियान हक -हकूधारियों के बजाय मन्दिर समिति की होगी.

बदरी केदार मन्दिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी को भेजे ज्ञापन का हवाला देते हुए पंच कार्यवारियान हक - हकूधारी मदमहेश्वर धाम के अध्यक्ष व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवानन्द पंवार ने बताया विगत वर्ष 13 अक्टूबर 2024 को अज्ञात चोरों द्वारा मदमहेश्वर घाटी के ग्रामीणों की अराध्य भगवती राकेश्वरी मन्दिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें कई लाखों रुपये की लागत की मूर्तियों , भगवती के आभूषणों व पूजा सामग्रियों पर हाथ साफ किया गया. राकेश्वरी मन्दिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा भी नहीं हुआ था कि विगत 2 सितम्बर को अज्ञात चोरों द्वारा मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर व सीमान्त ग्राम पंचायत गौण्डार में तीन घरों के ताले तोड़ कर 90 हजार की नगदी व लगभग 8 लाख रुपये की लागत के जेवरातों पर हाथ साफ किया गया है.

उन्होंने कहा मदमहेश्वर घाटी में लगातार चोरी की घटनाओं बढ़ रही है. भविष्य में मदमहेश्वर धाम भी सुरक्षित नहीं रह सकता है. भविष्य में अज्ञात चोर मदमहेश्वर धाम में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. मदमहेश्वर धाम में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए अज्ञात चोर पाण्डव सेरा - नन्दीकुण्ड वाले पैदल मार्ग से पहुंचकर मदमहेश्वर धाम में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं, इसलिए मदमहेश्वर धाम में अति शीघ्र सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाये. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि भविष्य में मदमहेश्वर धाम में इस तरह की घटनाएं होती हैं तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी पंच कार्यवारियान हक-हकधारियों के बजाय बदरी-केदार मन्दिर समिति की होगी.

पढ़ें-मदमहेश्वर धाम में श्रद्धालुओं को उमड़ रहा रेला, व्यापारियों और मंदिर समिति के खिले चेहरे - Madmaheshwar Dham Yatra

रुद्रप्रयाग: मदमहेश्वर घाटी में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिसके बाद पंच कार्यवारियान हक - हकूकधारी मदमहेश्वर धाम अध्यक्ष शिवानन्द पंवार ने बदरी केदार मन्दिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी को ज्ञापन भेजकर मदमहेश्वर धाम में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की मांग की है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में अन्य तीर्थों स्थल की तर्ज पर अज्ञात चोरों द्वारा मदमहेश्वर धाम में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी पंच कार्यवारियान हक -हकूधारियों के बजाय मन्दिर समिति की होगी.

बदरी केदार मन्दिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी को भेजे ज्ञापन का हवाला देते हुए पंच कार्यवारियान हक - हकूधारी मदमहेश्वर धाम के अध्यक्ष व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवानन्द पंवार ने बताया विगत वर्ष 13 अक्टूबर 2024 को अज्ञात चोरों द्वारा मदमहेश्वर घाटी के ग्रामीणों की अराध्य भगवती राकेश्वरी मन्दिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें कई लाखों रुपये की लागत की मूर्तियों , भगवती के आभूषणों व पूजा सामग्रियों पर हाथ साफ किया गया. राकेश्वरी मन्दिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा भी नहीं हुआ था कि विगत 2 सितम्बर को अज्ञात चोरों द्वारा मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर व सीमान्त ग्राम पंचायत गौण्डार में तीन घरों के ताले तोड़ कर 90 हजार की नगदी व लगभग 8 लाख रुपये की लागत के जेवरातों पर हाथ साफ किया गया है.

उन्होंने कहा मदमहेश्वर घाटी में लगातार चोरी की घटनाओं बढ़ रही है. भविष्य में मदमहेश्वर धाम भी सुरक्षित नहीं रह सकता है. भविष्य में अज्ञात चोर मदमहेश्वर धाम में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. मदमहेश्वर धाम में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए अज्ञात चोर पाण्डव सेरा - नन्दीकुण्ड वाले पैदल मार्ग से पहुंचकर मदमहेश्वर धाम में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं, इसलिए मदमहेश्वर धाम में अति शीघ्र सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाये. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि भविष्य में मदमहेश्वर धाम में इस तरह की घटनाएं होती हैं तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी पंच कार्यवारियान हक-हकधारियों के बजाय बदरी-केदार मन्दिर समिति की होगी.

पढ़ें-मदमहेश्वर धाम में श्रद्धालुओं को उमड़ रहा रेला, व्यापारियों और मंदिर समिति के खिले चेहरे - Madmaheshwar Dham Yatra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.