ETV Bharat / state

रेवाड़ी में चोरों का आतंक! इनवर्टर बैटरी की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी - Theft in Rewari - THEFT IN REWARI

Theft in Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में एक बार फिर से चोरी की घटना सामने आई है. इस बार चोरों ने इलेक्ट्रिक दुकान को अपना निशाना बनाया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Theft in Rewari
रेवाड़ी में इलेक्ट्रिक दुकान में चोरी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 26, 2024, 10:22 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चोरों का कहर लगातार जारी है. आए दिन जिले में दुकानों और घरों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस की गशत भी फेल साबित हो रही है. एक बार फिर से रेवाड़ी जिले में चोरों ने एक दुकान का लॉक तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान से करीब 3 लाख रुपए का सामान चोरी की है. सुबह दुकान का लॉक टूटा और शटर खुला मिलने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी. इसके बाद मालिक और पुलिस मौके पर पहुंचे और जाटूसाना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

रेवाड़ी में इलेक्ट्रिक दुकान में चोरी: रेवाड़ी जिले के गांव देहलावास गुलाबपुरा निवासी रामपाल ने बेरली बस स्टैंड पर एक ऑटो इलेक्ट्रिक के नाम से बैटरी और इन्वर्टर की दुकान की हुई है. सुबह उसे सूचना मिली की उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ है और शटर भी खुला पड़ा है. सूचना मिलने पर रामपाल फौरन मौके पर पहुंचा और इसकी सूचना डॉयल-112 पर दी. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम फौरन मौके पर पहुंची. सूचना मिलने के बाद दुकान में जांच की गई तो पता चला कि 3 इन्वर्टर और 22 बैटरी गायब है. शिकायत के आधार पर जाटुसाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

जांच में जुटी पुलिस: वहीं, जाटूथाना प्रभारी भगवत प्रसाद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है "डायल 112 से सूचना मिली थी कि दिल्ली बस स्टैंड पर एक इलेक्ट्रिक दुकान का ताला तोड़कर चोर बैट्री और इनवर्टर चोरी कर ले गए. सूचना पाकर हमारी टीम मौके पर पहुंची. दुकानदार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चोरों का कहर लगातार जारी है. आए दिन जिले में दुकानों और घरों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस की गशत भी फेल साबित हो रही है. एक बार फिर से रेवाड़ी जिले में चोरों ने एक दुकान का लॉक तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान से करीब 3 लाख रुपए का सामान चोरी की है. सुबह दुकान का लॉक टूटा और शटर खुला मिलने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी. इसके बाद मालिक और पुलिस मौके पर पहुंचे और जाटूसाना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

रेवाड़ी में इलेक्ट्रिक दुकान में चोरी: रेवाड़ी जिले के गांव देहलावास गुलाबपुरा निवासी रामपाल ने बेरली बस स्टैंड पर एक ऑटो इलेक्ट्रिक के नाम से बैटरी और इन्वर्टर की दुकान की हुई है. सुबह उसे सूचना मिली की उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ है और शटर भी खुला पड़ा है. सूचना मिलने पर रामपाल फौरन मौके पर पहुंचा और इसकी सूचना डॉयल-112 पर दी. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम फौरन मौके पर पहुंची. सूचना मिलने के बाद दुकान में जांच की गई तो पता चला कि 3 इन्वर्टर और 22 बैटरी गायब है. शिकायत के आधार पर जाटुसाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

जांच में जुटी पुलिस: वहीं, जाटूथाना प्रभारी भगवत प्रसाद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है "डायल 112 से सूचना मिली थी कि दिल्ली बस स्टैंड पर एक इलेक्ट्रिक दुकान का ताला तोड़कर चोर बैट्री और इनवर्टर चोरी कर ले गए. सूचना पाकर हमारी टीम मौके पर पहुंची. दुकानदार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

ये भी पढ़ें: इश्क़ किल्स...हथौड़े से मारा, धारदार हथियार से वार, जलाई लाश, पति से बदले की हैरान करने वाली दास्तान

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में घर में घुसे चोर ने बाप-बेटी पर चाकू से किया हमला, वारदात के बाद खुद का भी रेता गला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.