पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में 70 लाख रुपए की चोरी की घटना सामने आयी है. चोरों ने पूर्व मेयर सविता सिंह के घर में लाखों रुपए नकद और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. घटना पूर्णिया के मधुबनी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ले की है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी लेकिन अभी तक कोई पदाधिकारी जांच के लिए नहीं पहुंचे हैं.
50 लाख का जेवर पर हाथ साफः परिवार के सदस्यों ने बताया कि पूर्व मेयर के घर में किसी का देहांत हो गया था. सभी लोग श्राद्धकर्म में गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने खाली घर देखकर हाथ साफ कर दिया. जब आए तो देखा कि घर का सामान बिखड़ा पड़ा था. घर की तलाशी लेने के बाद पता चला कि चोरों ने आलमीरा से सोने-चांदी के जेवरात ले गए, जिसकी जिसकी कीमत 50 लाख के करीब है.
"घर के सभी लोग श्रद्धा कर्म में गए हुए थे. चोरों को इस बात की भनक थी. घर के पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर घर में प्रवेश कर गए और चोरी की घटना को अंजाम दिए. लगभग 70 लाख रुपए के जेवरात व नकद लेकर चंपत हो गए. पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है." -भानु कुमार, पूर्व मेयर का देवर
बगल में रह रहे नशेरियों पर शकः घर के सदस्यों के मुताबिक चोरों ने लाखों रुपए नकदी समेत घर से सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ में ले गए. घटना के बाद पूर्व मेयर ने मधुबनी थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि बगल के झोपड़पट्टी और शिवधाम में नशेरियों का जमावड़ा लगता है. शक है यह लोग घटना को अंजाम दिया है. इन जगहों पर छापेमारी करने की बात कही है.
पुलिस और सांसद पर लापरवाही का आरोपः पीड़ित परिवार ने पुलिस और स्थानीय सांसद पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि जिले में सख्ती की कमी के कारण चोरों की हिम्मत बढ़ी हुई है. आए दिन घटना को अंजाम दिया जा रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही तनिष्क के शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है और फिर से इतनी बड़ी चोरी हो गयी.
यह भी पढ़ेंः
- पूर्णिया में तनिष्क शोरूम से करोड़ों की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात, देखें Video - Purnea Loot
- पूर्णिया के तनिष्क शोरूम को लूटने के लिए बेऊर जेल से रची गई थी साजिश, चार गिरफ्तार - Purnea Tanishq Showroom
- तनिष्क लूटकांड का पटना कनेक्शन, पहले बनाया फर्जी आधार कार्ड, फिर लूट के लिए निकल पड़ा - Purnea gold robbery