भिलाई : भिलाई के पॉश इलाके में में सूने मकान में चोरी हुई है. चोरी का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा .बताया जा रहा है कि भिलाई के मॉडल टाउन शिवाजी चौक के पास पीएमओ ऑफिसर रजत द्विवेदी के मकान में चोरी हुई है.जिसमें तीन सौ यूएस डॉलर समेत सोने चांदी के जेवर और नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया है. स्मृति नगर थाना पुलिस इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
कहां का है मामला ?: ये पूरी घटना मॉडल टाउन शिवाजी चौक के पास की है.स्मृति नगर थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि मॉडल टाउन शिवाजी चौक निवासी रजत द्विवेदी प्रधानमंत्री कार्यालय, भिलाई (एनटीआरओ) में डायरेक्टर हैं.
''19 फरवरी को पीएमओ ऑफिसर रजत ऑफिस के काम से जगदलपुर चले गए.इसी बीच रजत की पत्नी मोनिका ने घर में ताला लगाया और अपने बहन के घर बेंगलुरु चली गईं. इसके बाद रात को चोरों ने मौका देखकर सूने मकान में चोरी की.''- नवीन राजपूत, स्मृति नगर थाना प्रभारी
पड़ोसियों ने दी चोरी की जानकारी : अगले दिन 25 फरवरी को सुबह साढ़े 11 बजे पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा.जिसके बाद पड़ोसी घर के अंदर गए. घर के बाउंड्रीवॉल गेट, मेन गेट और अंदर रखी चार अलमारियों का ताला टूटा था.जिसकी जानकारी पड़ोसियों ने रजत को दी.रजत शाम 6 बजे वापस अपने घर आए.
कितने की हुई चोरी ?: रजत ने जब घर में रखे सामानों को चेक किया तो वो नहीं मिले. रजत ने जो रिपोर्ट पुलिस में लिखवाई है,उसके मुताबिक दो नग सोने की चैन, एक नग सोने का कंगन, एक नग सोने के कॉन टॉप्स, नकदी 10 हजार रुपए और 300 यूएस डालर की चोरी हुई है. चोरी गए संपत्ति की कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई है. स्मृति नगर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है.