गया : बिहार के गया में अपराधियों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पुलिस की गश्ती को धता बताते हुए बीती देर रात को तीन मेडिकल दुकानों से 15 लाख कैश और करीब 3 लाख की दवा की चोरी कर ली. सोमवार को घटना का पता चला, तो दुकानदार सन्न रह गए. यह घटना कोतवाली थाना अंतर्गत टिकारी रोड स्थित दवा मंडी में हुई है. व्यवसायियों का कहना है कि दवा मंडी में लगातार इस तरह की चोरी की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन गया पुलिस इस पर नकेल कसने में सफल नहीं हो सकी है.
गया के दवा दुकानों में चोरी : अपराधियों ने तीन मेडिकल दुकानों के ताले तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को ये दुकानदार अपने दुकानों को बंद कर घर गए थे. रविवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी रहती है, जिसके कारण इन्होंने अपनी दुकान नहीं खोली. शनिवार के सेल का कैश दुकान में ही था. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने तीनों दुकानों की रेकी की और फिर बीती देर रात को चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया.
'सुबह में आए तो घटना का पता चला' : इस संबंध में आर एस लाल इंटरप्राइजेज मेडिकल दुकान के संजय कुमार ने बताया कि, ''शनिवार की शाम को 7:00 बजे अपनी दुकान बंद कर घर गए थे. दुकान में शनिवार की बिक्री का कैश रह गया था. रविवार को दुकान नहीं खुली. इसके बाद सोमवार को दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि ताला टूटा हुआ है. शटर उठा कर देखा तो कैश और कई पेटी दवा गायब थी.''
तीन अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम : संजय कुमार ने बताया कि उनके दुकान में चोरी की घटना हुई. इसके बाद यह भी सामने आया, कि मुकेश फार्मा और रंजू मेडिकल हॉल में भी चोरी की घटना हुई है. इस तरह तीन दुकानों में एक साथ एक ही रात को चोरी की वारदात हुई. करीब 15 लाख रुपए कैश और लाखों के दवा की चोरी अपराधी कर ले गए हैं. संजय कुमार ने बताया कि यह घटना सीसीटीवी में आई है. इसमें देखा जा सकता है कि तीन अपराधी आए थे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरा को भी घुमा दिया था.
''चोरी की घटना सामने आई है. एक दुकान से लाखों के कैश की चोरी हुई है. वहीं दो दुकानों से हल्के कैश की चोरी हुई हैं. दुकानदारों का कहना है कि लाखों का कैश और दवा की चोरी हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.''- पारसनाथ साहू, सिटी डीएसपी, गया
ये भी पढ़ें :-
एक गाड़ी से आए अपराधी, फिर स्कॉर्पियो ले उड़े, गया में हाइटेक हो गए हैं चोर
Gaya Crime : गया के ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी, लाखों के आभूषण समेट ले गए अपराधी
ज्वेलरी शाॅप में सेंधमारी कर साढ़े 6 लाख के जेवरात की चोरी, CCTV का DVR भी ले भागे अपराधी