कुचामनसिटी. जिले के मौलासर कस्बे में मंगलवार को चोरों ने दिनदहाड़े एक ज्वैलर की दुकान पर हाथ साफ कर दिया. चोर सोने के गहने ले गए. इनकी कीमत लगभग एक लाख रुपए से ज्यादा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू की और सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट चुकी है.
मौलासर थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. इसमें दो लोग वारदात को अंजाम देने के बाद भागते नजर आए. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर चोरी में शामिल दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
पढ़ें: जयपुर सहित तीन स्थानों से उड़ाई थी 11 मोटरसाइकिल, 2 खरीदारों सहित 4 गिरफ्तार
थानाधिकारी ने बताया कि मौलासर निवासी विनोद सोनी ने चोरी की रिपोर्ट दी है. इसमें उसने बताया कि धनकोली रोड पर उसकी ज्वैलरी की दुकान है. वह किसी काम से बाहर गया था.दुकान पर पिताजी इन्दरचंद सोनी बैठे थे. कुछ देर बाद ही दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर दुकान पर आए. उन्होंने कुछ गहने लेने की बात कही. इस पर पिताजी ने दुकान में रखे सोने के गहने दिखाए. इस दौरान जब पिताजी गल्ले में बनी दराज को खोल कर आभूषण दिखा रहे थे. तभी बदमाश सात अंगूठियां लेकर भाग गए. उन्हें चोरी का शक हुआ, तभी चोर बाइक पर सवार होकर भाग छूटे. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.