गया : ज्ञान व तीर्थस्थली गया में सोमवार की देर रात को अपराधियों ने बेलागंज थाना अंतर्गत खनेटा गांव स्थित मां दुर्गा के मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर खनेटा गांव में दुर्गा मंदिर का ग्रिल काटकर अंदर दाखिल हो गए. इसके बाद माता को चढ़े लाखों के सोने-चांदी के गहने, चांदी-पीतल के बर्तन की चोरी कर फरार हो गए. सुबह में इस घटना का पता चला तो गांव के लोग स्तब्ध रह गए.
गया के मंदिर में चोरी : जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने माता के मंदिर में चोरी की बड़ी घटना की. अपराधियों ने माता के चांदी का मुकुट एवं सोने के अन्य आभूषण चोरी की और मौके से फरार हो गए. लाखों के बर्तन भी अपराधी ले गए. सुबह में इस घटना का पता तब चला, जब मंदिर के पुजारी संतोष पांडे पहुंचे.
पुजारी के पहुंचने पर पता चला : मंदिर के पुजारी ने मुख्य दरवाजे का ग्रिल कटा हुआ पाया और गर्भगृह का ताला भी टूटा पाया. इसके बाद अंदर जाकर देखा तो माता के चांदी का मुकुट व सोने के अन्य आभूषण गायब थे. अपराधियों के द्वारा चांदी और पीतल के बर्तन भी चोरी कर लिए गए थे. पुजारी द्वारा तुरंत इस घटना की जानकारी मंदिर कमेटी को दी गई. इसके बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई.
दूसरी बार हुई है चोरी : घटना की जानकारी के बाद बेलागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस के अनुसार जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभू शरण शास्त्री ने बताया कि, ''अष्टभुजी दुर्गा मंदिर में चोरी की यह दूसरी घटना है. 2 वर्ष पहले भी इस तरह की घटना हुई थी, तब भी गहने एवं बर्तन की चोरी कर ली गई थी. उस घटना का भी कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला, अब दूसरी बार इस तरह की घटना हुई है. इससे गांव के लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर काफी नाराजगी है.''
''मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है. ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.''- विनय कृष्ण पक्ष, थानाध्यक्ष, बेलागंज
ये भी पढ़ें :-
गया: मंदिर का ताला तोड़कर मूर्ति की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
पटना में तीन मंदिरों में चोरी का प्रयास, सोने का लॉकेट एवं कंगन चोरी
Madhepura News: मधेपुरा में शिवरात्रि से पहले भोले बाबा के मंदिर में चोरी, दान के 80 हजार ले गए चोर