गया: बिहार के गया में अजीबोगरीब चोरी की घटना सामने आई है. 4-5 की संख्या में रहे अपराधियों ने रिटायर शिक्षक के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. 8 लाख के जेवरात और 60 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया. फुटेज में दिख रहा गै कि चोर, हाफ पैंट पहन कर आए थे और घर से फुलपैंट को पहनकर भाग निकले. घटना की जानकारी के बाद डेल्हा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल और डॉग स्क्वायड जांच कर रही है.
कहां की है घटना: यह घटना गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है, कि डेल्हा थाना के मंदराज बीघा मोहल्ले के निवासी शिवदत्त गुप्ता के घर में चोर घुस आए. चार-पांच की संख्या में चोर आए थे. खिड़की के सहारे घर में घुसे. इसके बाद आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया. घंटों घर में रहकर कमरे को खंगाल डाला. अलमीरा से 8 लाख के जेवरात और 60 हजार कैश चोरी करने में सफल रहे.
घटना का कब पता चलाः पीड़ित परिवार को इस घटना का पता सुबह में चला. सीसीटीवी फुटेज दिख रहा है कि अपराधियों ने सबसे पहले दूसरे के घर का ताला तोड़ा था. वहां से कुछ नहीं मिला तो शिवदत्त गुप्ता के मंंदराज बिगहा स्थित घर में खिड़की के सहारे घुस गए. जिस कमरे में परिवार का कोई सदस्य नहीं सोया था और वहां अलमीरा था. उस कमरे को अपराधियों ने निशाना बनाया और पूरे कमरे को खंगाला. अलमीरा से जेवरात और 60 हजार कैश अपराधी ले भागने में सफल रहे.
सीसीटीवी में खुलासाः पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार दिनेश कुमार ने बताया कि 4-5 की संख्या में रहे अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. तीन से चार के बीच अलसुबह को चोर पहुंचे थे. अपराधी जब यहां पहुंचे तो जिस कमरे में परिवार का कोई सदस्य नहीं था, उसे निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. लाखों की संपत्ति समेटकर अपराधी फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि अपराधी हाफ पैंट में आए थे. चोरी करने के दौरान जो फुल पैंट कमरे से मिले, उसे पहनकर भाग निकले.
"चार से पांच लाख रुपए की संपत्ति की चोरी होने की जानकारी मिली है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. एफएसएल और स्क्वायड डॉग की मदद से कार्रवाई शुरू की गई है. जल्द ही अपराधियों का सुराग पा लिया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है."-डेल्हा थाना के पुलिस पदाधिकारी.
इसे भी पढ़ेंः गया में सीआईएसएफ की महिला जवान के घर में चोरी, कैश और जेवरात उड़ा ले गए चोर