ETV Bharat / state

चोरों ने तीन बंद घरों को बनाया निशाना, 17 लाख रुपये के गहने और कैश लेकर हुए फरार - Theft in Dhanbad - THEFT IN DHANBAD

Theft in Dhanbad. धनबाद के बाघमारा में चोरों ने तीन बंद घरों से लाखों के गहने और नकदी की चोरी कर ली. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है. पुलिस जांच में जुट गई है.

Theft in Dhanbad
Theft in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 31, 2024, 9:48 AM IST

धनबाद में चोरी

धनबाद: जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के भीमकनाली लेबर कॉलोनी में बीती रात चोरों ने तीन बंद घरों को निशाना बनाया. चोर लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के परिजन उनके आवास पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

इलाके में दहशत

जानकारी के अनुसार चोरों ने बीसीसीएल कर्मी मनेश्वर महली, सेवानिवृत्त कर्मी नरेंद्र उर्फ मंगल सिंह व भगवान सिंह के आवास को निशाना बनाया. तीन बंद घरों से 50 हजार नकद और 17 लाख रुपये के आभूषण चोरी किए गये हैं. घटना से इलाके में दहशत है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, चोरों ने बड़ी चतुराई से तीन बंद घरों के आधा दर्जन ताले तोड़ दिए और घर के अंदर प्रवेश कर गए. फिर वे आसानी से चोरी कर भाग गये. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है. वहीं, स्थानीय लोग रात में इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ताकि चोरों का मनोबल कम हो और चोरी की घटनाएं दोबारा न हों.

पीड़ित गृहस्वामी भगवान सिंह ने बताया कि वे घर में ताला लगाकर अपने पैतृक घर गये थे. घर में कोई नहीं था. चोरों ने 20 हजार रुपये नकद और तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिये. साथ ही आसपास के दो घरों में भी चोरी हुई है. उनके घर भी बंद थे.

यह भी पढ़ें: होली के दौरान रांची में चोरों का उत्पात, एक दर्जन दुकानों के टूटे ताले, नकदी समेत 23 लाख रुपये के सामान चोरी - Theft in Ranchi

यह भी पढ़ें: सोलर पैनल चोरी करने गये चोर की छत से गिरकर मौत, जिला परिषद कार्यालय में कर रहा था चोरी - Thief died in Bokaro

यह भी पढ़ें: धनबाद में बाइक चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

धनबाद में चोरी

धनबाद: जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के भीमकनाली लेबर कॉलोनी में बीती रात चोरों ने तीन बंद घरों को निशाना बनाया. चोर लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के परिजन उनके आवास पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

इलाके में दहशत

जानकारी के अनुसार चोरों ने बीसीसीएल कर्मी मनेश्वर महली, सेवानिवृत्त कर्मी नरेंद्र उर्फ मंगल सिंह व भगवान सिंह के आवास को निशाना बनाया. तीन बंद घरों से 50 हजार नकद और 17 लाख रुपये के आभूषण चोरी किए गये हैं. घटना से इलाके में दहशत है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, चोरों ने बड़ी चतुराई से तीन बंद घरों के आधा दर्जन ताले तोड़ दिए और घर के अंदर प्रवेश कर गए. फिर वे आसानी से चोरी कर भाग गये. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है. वहीं, स्थानीय लोग रात में इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ताकि चोरों का मनोबल कम हो और चोरी की घटनाएं दोबारा न हों.

पीड़ित गृहस्वामी भगवान सिंह ने बताया कि वे घर में ताला लगाकर अपने पैतृक घर गये थे. घर में कोई नहीं था. चोरों ने 20 हजार रुपये नकद और तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिये. साथ ही आसपास के दो घरों में भी चोरी हुई है. उनके घर भी बंद थे.

यह भी पढ़ें: होली के दौरान रांची में चोरों का उत्पात, एक दर्जन दुकानों के टूटे ताले, नकदी समेत 23 लाख रुपये के सामान चोरी - Theft in Ranchi

यह भी पढ़ें: सोलर पैनल चोरी करने गये चोर की छत से गिरकर मौत, जिला परिषद कार्यालय में कर रहा था चोरी - Thief died in Bokaro

यह भी पढ़ें: धनबाद में बाइक चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.