ETV Bharat / state

रांची में बंद घर में चोरी, चोरों ने जेवर और कैश पर किया हाथ साफ, जाते-जाते घर का सामान किया बर्बाद - THEFT IN CLOSED HOUSE

रांची में एक घर में लाखों की संपत्ति की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चोरों ने जेवर और कैश पर हाथ फेरा है.

Theft In Ranchi
घर में बिखरा पड़ा सामान. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2024, 1:05 PM IST

रांची: राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र स्थित एक घर में लाखों की संपत्ति की चोरी हुई है. चौंकाने वाली बात यह है कि चोरों के द्वारा न सिर्फ चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, बल्कि चोरी के बाद घर के सामान को भी बर्बाद कर दिया गया है.

दशहरा की छुट्टी में बाहर गया था परिवार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रातू थाना क्षेत्र स्थित चटकपुर के रहने वाले सतेंद्र कुमार के घर में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की गई है. चोरी की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब सत्येंद्र दशहरा की छुट्टी में बोकारो गए हुए थे.

सत्येंद्र ने बताया कि दीपावली के एक दिन पूर्व जब वह अपने घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है. अंदर जाने पर घर का सारा सामान बिखरा पाया. तोशक-तकिया से लेकर अलमारी तक हर चीज इधर-उधर फेंका पड़ा था. साथ में घर में रखे दो से तीन लाख के गहने, 40 हजार से ज्यादा नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. चोरों ने बाथरूम के नल तक को नहीं छोड़ा है.

चोरों ने सामान को किया बर्बाद

सत्येंद्र ने बताया कि चोरों ने घर में सिर्फ चोरी ही नहीं की, बल्कि घर के कीमती सामानों को नष्ट कर दिया. तोशक को बाथरूम में ले जाकर फेंक दिया. साथ ही कपड़ों को भी नुकसान पहुंचाया है. सत्येंद्र ने बताया कि चोर बाथरूम और किचन का नल तक खोल कर ले गए. मामले को लेकर सत्येंद्र ने रांची के रातू थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

दो से तीन संदिग्ध हिरासत में

इस संबंध में रातू थाना प्रभारी रामनारायण ने बताया कि चोरी मामले को लेकर कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-

रांची में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, लाखों की चोरी, पिस्टल छोड़ हुए फरार

चोरों के निशाने पर सेल सिटी, सुरक्षा में चूक से सोसाइटी वाले हुए परेशान - Theft in SAIL City Society Ranchi

रांची में अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में चोरी, जेवर सहित लाखों की संपत्ति ले भागे चोर

रांची: राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र स्थित एक घर में लाखों की संपत्ति की चोरी हुई है. चौंकाने वाली बात यह है कि चोरों के द्वारा न सिर्फ चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, बल्कि चोरी के बाद घर के सामान को भी बर्बाद कर दिया गया है.

दशहरा की छुट्टी में बाहर गया था परिवार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रातू थाना क्षेत्र स्थित चटकपुर के रहने वाले सतेंद्र कुमार के घर में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की गई है. चोरी की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब सत्येंद्र दशहरा की छुट्टी में बोकारो गए हुए थे.

सत्येंद्र ने बताया कि दीपावली के एक दिन पूर्व जब वह अपने घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है. अंदर जाने पर घर का सारा सामान बिखरा पाया. तोशक-तकिया से लेकर अलमारी तक हर चीज इधर-उधर फेंका पड़ा था. साथ में घर में रखे दो से तीन लाख के गहने, 40 हजार से ज्यादा नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. चोरों ने बाथरूम के नल तक को नहीं छोड़ा है.

चोरों ने सामान को किया बर्बाद

सत्येंद्र ने बताया कि चोरों ने घर में सिर्फ चोरी ही नहीं की, बल्कि घर के कीमती सामानों को नष्ट कर दिया. तोशक को बाथरूम में ले जाकर फेंक दिया. साथ ही कपड़ों को भी नुकसान पहुंचाया है. सत्येंद्र ने बताया कि चोर बाथरूम और किचन का नल तक खोल कर ले गए. मामले को लेकर सत्येंद्र ने रांची के रातू थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

दो से तीन संदिग्ध हिरासत में

इस संबंध में रातू थाना प्रभारी रामनारायण ने बताया कि चोरी मामले को लेकर कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-

रांची में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, लाखों की चोरी, पिस्टल छोड़ हुए फरार

चोरों के निशाने पर सेल सिटी, सुरक्षा में चूक से सोसाइटी वाले हुए परेशान - Theft in SAIL City Society Ranchi

रांची में अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में चोरी, जेवर सहित लाखों की संपत्ति ले भागे चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.