चित्तौड़गढ़. निकटवर्ती सेमलपुरा में मंगलवार रात्रि चोरों ने दो मकानों में सेंधमारी की. वारदात के दौरान दोनों ही परिवार के सदस्य गर्मी के चलते छत पर सोए हुए थे. इसका बदमाशो ने फायदा उठाया और दीवार से पत्थर निकाल कर घरों में घुस गए. उसके बाद करीब 10 तोला सोना और चांदी के जेवर चुरा ले गए. इस बारे में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. इस संबंध में थाना प्रभारी संजीव स्वामी ने बताया कि दोनों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. मौके पर सीसीटीवी कैमरे भी पाए गए, उनके फुटेज निकाले जाएंगे.
रोशन लाल धाकड़ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके मकान के पिछवाड़े रतनलाल धाकड़ का बाड़ा है, जहां रतन लाल के मवेशी बांधे जाते हैं. मंगलवार रात नोहरे के रास्ते बदमाशों ने दीवार से पत्थर निकाल लिए और अंदर घुस गए. उस दौरान रोशन लाल और उनकी दो बेटियां कमरे में सो रहे थे. जिस कमरे में अलमारी थी वहां कोई नहीं था. ऐसे में चोरों ने इत्मीनान से अलमारी का लॉक तोड़कर 6 से 7 तोला सोना, 900 ग्राम चांदी के आभूषण निकाल लिए.
इसी प्रकार बदमाशों ने पड़ोसी बद्री लाल धाकड़ के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उसके भी मकान के पिछवाड़े से पत्थर हटाकर चोर मकान में घुस गए. उसे दौरान बद्री लाल अपने परिवार के साथ मकान की छत पर सोया हुआ था. चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर साढ़े तीन तोला सोना, 500 ग्राम चांदी के जेवर और 50 हजर की नकदी चुरा ली. रोशन और बद्री लाल का परिवार बुधवार सुबह जब उठा तो अलमारी के ताले टूटे देखकर उनके होश उड़ गए. घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था. सूचना पाकर बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर पहुंच गए. बताया जाता है कि कुछ समय पहले भी करीब आधा दर्जन लोगों ने चोरी का प्रयास किया था, लेकिन असफल रहे. दोनों ही पीड़ितों ने इस बारे में कोतवाली पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है.