ETV Bharat / state

हजारीबाग में चोरी, एटीएम काटकर लाखों रुपये ले उड़े चोर - हजारीबाग में चोरी

Bank of India ATM theft in Hazaribag. हजारीबाग में चोरी हुई है. अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में चोरी कर लाखों रुपये उड़ा ले गये. ये घटना पदमा थाना अंतर्गत रोमी चौक की है.

Theft in Bank of India ATM in Hazaribag
हजारीबाग में चोरी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2024, 9:22 PM IST

हजारीबाग में एटीएम से चोरी, जानकारी देते एसपी

हजारीबागः जिला के पदमा थाना अंतर्गत रोमी चौक पर बैंक आफ इंडिया के एटीएम में चोरी की बड़ी वारदात हुई है. दो से ज्यादा अपराधी एटीएम काटकर लाखों रुपए चोरी कर ले गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

इस घटना को लेकर सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, उस समय बैंक प्रबंधन की ओर से किसी गार्ड की तैनाती वहां नहीं की गई थी. बैंक प्रबंधन बैंक कार्य अवधि के दौरान दिन में गार्ड की ड्यूटी लगता है जबकि रात में एटीएम को असुरक्षित छोड़ दिया जाता है. रात में गार्ड की नियुक्ति नहीं की जाती है. बैंक प्रबंधन की लापरवाही से यह घटना हुई है. पुलिस ने से गंभीरता से लिया है और मामले की जांच कर रही है. यह जानकारी एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दी है.

हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार के दिन बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ी आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारियों ने 20 लाख रुपया डाला था. शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने के कारण और पैसे नहीं डाले गए. घटना के बाद पूछताछ के क्रम में यह जानकारी सामने आई है कि दोनों दिन गार्ड की तैनाती नहीं थी. आसपास क्षेत्र में लगे पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. साथ ही तकनीकी विशेषज्ञों से अपराधियों को पकड़ने मदद ली जा रही है. घटना के समय का मोबाइल कॉल डिटेल रिपोर्ट निकाला जा रहा है. जेल से निकलने वाले अपराधियों की तलाश की जा रही है. जिला के कटकमसांडी, टाटीझरिया, डेमो टांड़ व अन्य क्षेत्र में एटीएम चोरी की घटना में जो बदमाश संलिप्त रहे हैं. एसपी ने बताया कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

इस पूरे प्रकरण में हजारीबाग एसपी ने बैंक की लापरवाही पर सवालिया निशान खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि अगर रात में बैंक एटीएम खुला रखते हैं तो उन्हें सुरक्षा का भी इंतजाम करना चाहिए. दिन के समय में गार्ड और रात के समय में बिना गार्ड के एटीएम रहना, यह लापरवाही दर्शाती है. उनका यह भी कहना है कि समय-समय पर गश्ती गाड़ी एटीएम के आसपास भी घूमती है. लेकिन हर वक्त एटीएम पर नजर रखना यह संभव भी नहीं है. ऐसे में बैंक प्रबंधन को सुरक्षित एटीएम रखने का भी व्यवस्था करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- एटीएम से चोरी की कोशिश कर रहा था शख्स, ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोच कर पुलिस के हवाले किया

इसे भी पढ़ें- '200 रुपया ही निकालेंगे बाकी हम बंद कर देंगे' ATM तोड़ने वाले चोर की ईमानदारी!

इसे भी पढ़ें- एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपए उड़ाने वाला शख्स गिरफ्तार, विभिन्न बैंकों के 22 एटीएम कार्ड बरामद

हजारीबाग में एटीएम से चोरी, जानकारी देते एसपी

हजारीबागः जिला के पदमा थाना अंतर्गत रोमी चौक पर बैंक आफ इंडिया के एटीएम में चोरी की बड़ी वारदात हुई है. दो से ज्यादा अपराधी एटीएम काटकर लाखों रुपए चोरी कर ले गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

इस घटना को लेकर सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, उस समय बैंक प्रबंधन की ओर से किसी गार्ड की तैनाती वहां नहीं की गई थी. बैंक प्रबंधन बैंक कार्य अवधि के दौरान दिन में गार्ड की ड्यूटी लगता है जबकि रात में एटीएम को असुरक्षित छोड़ दिया जाता है. रात में गार्ड की नियुक्ति नहीं की जाती है. बैंक प्रबंधन की लापरवाही से यह घटना हुई है. पुलिस ने से गंभीरता से लिया है और मामले की जांच कर रही है. यह जानकारी एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दी है.

हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार के दिन बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ी आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारियों ने 20 लाख रुपया डाला था. शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने के कारण और पैसे नहीं डाले गए. घटना के बाद पूछताछ के क्रम में यह जानकारी सामने आई है कि दोनों दिन गार्ड की तैनाती नहीं थी. आसपास क्षेत्र में लगे पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. साथ ही तकनीकी विशेषज्ञों से अपराधियों को पकड़ने मदद ली जा रही है. घटना के समय का मोबाइल कॉल डिटेल रिपोर्ट निकाला जा रहा है. जेल से निकलने वाले अपराधियों की तलाश की जा रही है. जिला के कटकमसांडी, टाटीझरिया, डेमो टांड़ व अन्य क्षेत्र में एटीएम चोरी की घटना में जो बदमाश संलिप्त रहे हैं. एसपी ने बताया कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

इस पूरे प्रकरण में हजारीबाग एसपी ने बैंक की लापरवाही पर सवालिया निशान खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि अगर रात में बैंक एटीएम खुला रखते हैं तो उन्हें सुरक्षा का भी इंतजाम करना चाहिए. दिन के समय में गार्ड और रात के समय में बिना गार्ड के एटीएम रहना, यह लापरवाही दर्शाती है. उनका यह भी कहना है कि समय-समय पर गश्ती गाड़ी एटीएम के आसपास भी घूमती है. लेकिन हर वक्त एटीएम पर नजर रखना यह संभव भी नहीं है. ऐसे में बैंक प्रबंधन को सुरक्षित एटीएम रखने का भी व्यवस्था करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- एटीएम से चोरी की कोशिश कर रहा था शख्स, ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोच कर पुलिस के हवाले किया

इसे भी पढ़ें- '200 रुपया ही निकालेंगे बाकी हम बंद कर देंगे' ATM तोड़ने वाले चोर की ईमानदारी!

इसे भी पढ़ें- एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपए उड़ाने वाला शख्स गिरफ्तार, विभिन्न बैंकों के 22 एटीएम कार्ड बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.