ETV Bharat / state

यूपी सिपाही परीक्षा देने गई थी गाजियाबाद, बंद घर से कैश जेवरात और डॉक्यूमेंट लेकर फरार हुए चोर - theft from locked house in gaya

Theft In Gaya: बिहार के गया में पुलिस चौकसी के बावजूद एक घर में चोरी हो गई. मामला सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत नूतन नगर मोहल्ले का है. जहां युवती यूपी पुलिस की परीक्षा देने गाजियाबाद गई थी. इस बीच बंद घर में चोरी की घटना हो गई. अपराधियों ने यहां से कैश, जेवरात ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गये. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 11:02 PM IST

गया: बिहार के गया में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत नूतन नगर मोहल्ले में रहकर जाॅब की तैयारी करने वाली युवती के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरो ने यहां से कैश, जेवरात ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गये. युवती यूपी पुलिस की परीक्षा देने गाजियाबाद गई थी. इस बीच बंंद घर में चोरी हो गई. युवती ने इस घटना की शिकायत सिविल लाइन थाना में की है.

यूपी पुलिस की परीक्षा देने गई थी गाजियाबाद : बताया जाता है कि गया के वजीरगंज थाना अंतर्गत केनारचट्टी की रहने वाली पिंकी कुमारी शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत नूतन नगर मोहल्ले में ग्रीन फील्ड स्कूल के समीप किराए के मकान में रहकर जाॅब की तैयारी करती है. इस क्रम में 16 फरवरी को गया से यूपी को गई थी. गाजियाबाद में यूपी पुलिस का एग्जाम देने के लिए वह गई थी. अपने रूम को ठीक से लॉक किया था, लेकिन इस बीच अपराधियों ने उक्त आवास में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.

"यूपी पुलिस का एग्जाम देकर जब गया को लौटी तो अपने कमरे का ताला टूटा देखा. रूम के अंदर गई तो उसने अपने कीमती जेवरात, कैश और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी चोर अपने साथ लेकर फरार हो गए. युवती ने इस घटना की शिकायत सिविल लाइन थाना में की है." -पिंकी कुमारी, पीड़िता

छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी के बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस नूतन नगर मोहल्ले को पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. सिविल लाइन थाना की पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों का सुराग पाने की कोशिश कर रही है. वहीं, पिंकी कुमारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिविल लाइन पुलिस के अनुसार मामले की जांच हो रही है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

गया: बिहार के गया में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत नूतन नगर मोहल्ले में रहकर जाॅब की तैयारी करने वाली युवती के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरो ने यहां से कैश, जेवरात ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गये. युवती यूपी पुलिस की परीक्षा देने गाजियाबाद गई थी. इस बीच बंंद घर में चोरी हो गई. युवती ने इस घटना की शिकायत सिविल लाइन थाना में की है.

यूपी पुलिस की परीक्षा देने गई थी गाजियाबाद : बताया जाता है कि गया के वजीरगंज थाना अंतर्गत केनारचट्टी की रहने वाली पिंकी कुमारी शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत नूतन नगर मोहल्ले में ग्रीन फील्ड स्कूल के समीप किराए के मकान में रहकर जाॅब की तैयारी करती है. इस क्रम में 16 फरवरी को गया से यूपी को गई थी. गाजियाबाद में यूपी पुलिस का एग्जाम देने के लिए वह गई थी. अपने रूम को ठीक से लॉक किया था, लेकिन इस बीच अपराधियों ने उक्त आवास में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.

"यूपी पुलिस का एग्जाम देकर जब गया को लौटी तो अपने कमरे का ताला टूटा देखा. रूम के अंदर गई तो उसने अपने कीमती जेवरात, कैश और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी चोर अपने साथ लेकर फरार हो गए. युवती ने इस घटना की शिकायत सिविल लाइन थाना में की है." -पिंकी कुमारी, पीड़िता

छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी के बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस नूतन नगर मोहल्ले को पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. सिविल लाइन थाना की पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों का सुराग पाने की कोशिश कर रही है. वहीं, पिंकी कुमारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिविल लाइन पुलिस के अनुसार मामले की जांच हो रही है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें

गयाः BDO के घर दिनदहाड़े लूटपाट, लाखों की संपत्ति ले उड़े बदमाश

गया में पंद्रह लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.