कोरबा: छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा में चोरों का आतंक बढ़ गया है. अब तो यहां पुलिसकर्मियों का घर भी सुरक्षित नहीं रह पाया है. शनिवार को यहां चोरों ने कोरबा पुलिस के एएसआई राकेश गुप्ता के घर को निशाना बना लिया. चोरी की घटना उस वक्त हुई जब पुलिसकर्मी का परिवार कोरबा के मॉल में शॉपिंग करने गया था.
घर का ताला तोड़कर की चोरी: चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. यह घटना शनिवार रात 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है. इस तरह से चोरी की वारदात ने कोरबा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि चोरों ने सोने चांदी के जेवरात को गायब किया है. चोरी कितने की हुई है इसका अभी अनुमान लगाया जा रहा है.
परिवार गया था शॉपिंग मॉल घूमने: एएसआई राकेश गुप्ता पूर्व में सिविल लाइन थाने में तैनात थे. अभी वर्तमान में वह कुसमुंडा थाने में कार्यरत हैं. एएसआई राकेश गुप्ता का घर सिविल लाइन थाने के अंतर्गत आता है. परिवार के लोग शनिवार को जब कोरबा के मॉल में घूमने गए थे. तभी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. परिवार के लोग जैसे ही घर लौटे घर का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. परिजनों ने सबसे पहले एएसआई राकेश गुप्ता को सूचना दी. उसके बाद कोरबा सिविल लाइन थाना को इंफॉर्म किया गया और फिर चोरी केस की जांच शुरू हुई.
"फिलहाल इस घटना पर ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा. हम जांच कर रहे हैं और जैसे ही कुछ लीड या चोरों को गिरफ्तार किया जाएग. हम पूरे मामले का खुलासा करेंगे. जांच जारी है, जल्द ही केस को सुलझा लिया जाएगा": सुमन लाल पोया, सब इंस्पेक्टर, सिविल लाइन थाना
खोजी कुत्ते की मदद से सुलझाया जा रहा केस: कोरबा में चोरी की इस घटना से हड़कंप मच गया है. पुलिस वाले के घर चोरी की बात का खुलासा होने से हर कोई हैरत में है.इस केस सुलझाने के लिए खोजी कुत्ते की मदद ली जा रही है. सूचना है कि कुछ संदिग्ध लोगों के विषय में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने ऐसे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.