अलवर. जिले में रामगढ़ के खेड़ी गांव में एक निर्माणाधीन मकान का पटाव और दीवार के गिरने से मलबे में 6 से अधिक लोग दब गए. घायलों की हालत गंभीर होने पर अलवर रेफर किया गया है. मकान के ऊपर पटाव चढ़ाते समाय अचानक जीने की 8 फीट की दीवार नीचे आ गिरी. इसके कारण मिस्त्री व मजदूर सहित परिवार के लोग दब गए .
घायल सुनील पुत्र मामराज मेघवाल निवासी खेड़ी ने बताया कि उसके भाई अनिल के मकान का काम चल रहा था. इस दौरान एक कमरे पर पट्टियां चढ़ाने का कार्य चल रहा था. इस बीच अचानक से जीने के ऊपर बनी 8 फीट की दीवार गिर गई. दीवार गिरने से छत की पट्टियां टूटकर मजदूर, मिस्त्री और नीचे बैठे परिवार के लोगों पर गिर गई. घायल ने बताया कि हादसे के दौरान वहां मौजूद परिवार के सदस्य पट्टियां चढ़ाने में मजदूरों की मदद कर रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
बड़ी मशक्कत से मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला. घटना की सूचना के बाद रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से घायल सुनील,अनिल, सुरेश, रोहिताश, लाल सिंह, ललित और बंटी समेत सात लोगों को डॉक्टर ने अलवर रैफर कर दिया. घायल बंटी के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और सिर में गंभीर चोट है.