जयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट बुधवार को पेश कर दिया. अब इस बजट पर बहस होगी, लेकिन उससे पहले आज सदन की कार्यवाही प्रश्न काल के साथ शुरू होगी. माना जा रहा है कि बजट और प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को सदन में घेरने की कोशिश करेगा. इसके साथ ही सरकार की ओर से सदन की मेज पर अलग-अलग विभागों की अधिसूचना संबंधित विभाग के मंत्री रखेंगे. सदन में बजट 2024 - 25 पर वाद विवाद भी होगा, इसकी व्यवस्था विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी देंगे.
प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही होगी शुरूः सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. प्रश्नकाल में 19 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध हैं, जबकि 23 प्रश्न अतारांकित हैं. इसमें प्रदेश की महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था, सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न हैं, जिसको लेकर सदन में हंगामा हो सकता है. वहीं, मुख्यमंत्री भजन लाल से जुड़े विभाग सहित वित्त ,कृषि,चिकित्सा शिक्षा ,पशुपालन एवं डेयरी से संबंधित विभागों के सवाल जवाब सदन में होंगे.
सदन के पटल पर आएगा बजटः विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में वित्त मंत्री दीया कुमारी आऊटपुट बजट और आउटकम बजट सदन की मेज पर रखेंगी . बजट अनुमान वर्ष 2024 - 25 पर सामान्य वाद विवाद होगा, जिसकी व्यवस्था विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी देंगे. इसके बाद सदस्य बजट पर अपनी अपनी बात रखेंगे. सदन में कार्य सलाहकार समिति का चौथा प्रतिवेदन पटल पर आएगा. सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सदन में आगामी दिनों में होने वाले कामकाज की रूपरेखा का प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखेंगे.
सदन में रखी जाएंगी अधिसूचनाएंः विधानसभा में अलग अलग विभागों की अधिसूचनाएं भी सदन के पटल पर रखी जाएंगी. वित्त विभाग की 49 अधिसूचनाएं पटल पर रखी जाएगी. वित्त मंत्री दीया कुमारी अपने विभाग के साथ जीएंडटी विभाग की तीन अधिसूचना भी पटल पर रखेंगी. वहीं, उपमुख्यमंत्री डॉ पीसी बैरवा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की 4 अधिसूचनाएं, मंत्री हेमंत मीणा राजस्व विभाग की चार अधिसूचनाएं सदन के पटल पर रखेंगे.
वार्षिक प्रतिवेदनः सदन के पटल पर वार्षिक प्रतिवेदन भी रखे जाएंगे. उपमुख्यमंत्री डॉ पीसी बैरवा वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे, जिसमें राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा का वार्षिक प्रतिवेदन होगा. इसके साथ ही चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह आरयूएचएस का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ वित्त निगम के लेखों पर कैग का अंकेक्षण प्रतिवेदन, भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण का वार्षिक प्रतिवेदन, सांभर साल्ट लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन, राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इंवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखेंगें . मंत्री मदन दिलावर सदन की पटल पर राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट रखेंगे, जबकि मंत्री झाबर सिंह खर्रा जेसीटीएल का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.