ETV Bharat / state

मेरठ में नवजात को पॉलिथीन बैग में डालकर सड़क पर फेंका, इलाज के दौरान मौत - मेरठ में नवजात

मेरठ के टीपीनगर में श्मशान घाट के सामने एक थैले में नवजात बच्ची (death of newborn) के मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 6:44 AM IST

मेरठ : टीपीनगर से ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात को थैले में डालकर श्मशान घाट के सामने फेंक दिया. मासूम के रोने की आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने नवजात को थैले में देखा और उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस सीसीटीवी खंगालकर बच्ची के माता, पिता की तलाश में जुट गई है.


टीपी नगर के रहने वाले लक्ष्य ने बताया कि बुधवार की सुबह वह मलियाना में श्मशान घाट के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान उसे बंदरों का एक झुंड सड़क किनारे पड़े एक थैले पर उछल-कूद करता दिखाई दिया, वहीं कुत्ते भी झुंड लगाए हुए थे. थैले में हलचल देखकर जब मैंने उसे खोल कर देखा तो उसमें एक नवजात बच्ची थी, जो तड़प रही थी. यह नजारा देखते ही मुझे कुछ समझ में नहीं आया क्या करूं. इसके बाद युवक ने अन्य लोगों को मौके पर बुलाया. पुलिस को भी बुलाया. नवजात को बैग से बाहर निकाला तो उसके हाथ पैर चल रहे थे. इसके बाद नवजात को केएमसी अस्पताल लेकर गए, जहां थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस सीसीटीवी खंगालकर बच्ची के माता, पिता की तलाश में जुट गई है.


थाना टीपी नगर प्रभारी सुबोध का कहना है कि जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है. नवजात को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. पुलिस कार्रवाई करने और बच्चे की मां की तलाश में जुटी हुई है.

मेरठ : टीपीनगर से ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात को थैले में डालकर श्मशान घाट के सामने फेंक दिया. मासूम के रोने की आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने नवजात को थैले में देखा और उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस सीसीटीवी खंगालकर बच्ची के माता, पिता की तलाश में जुट गई है.


टीपी नगर के रहने वाले लक्ष्य ने बताया कि बुधवार की सुबह वह मलियाना में श्मशान घाट के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान उसे बंदरों का एक झुंड सड़क किनारे पड़े एक थैले पर उछल-कूद करता दिखाई दिया, वहीं कुत्ते भी झुंड लगाए हुए थे. थैले में हलचल देखकर जब मैंने उसे खोल कर देखा तो उसमें एक नवजात बच्ची थी, जो तड़प रही थी. यह नजारा देखते ही मुझे कुछ समझ में नहीं आया क्या करूं. इसके बाद युवक ने अन्य लोगों को मौके पर बुलाया. पुलिस को भी बुलाया. नवजात को बैग से बाहर निकाला तो उसके हाथ पैर चल रहे थे. इसके बाद नवजात को केएमसी अस्पताल लेकर गए, जहां थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस सीसीटीवी खंगालकर बच्ची के माता, पिता की तलाश में जुट गई है.


थाना टीपी नगर प्रभारी सुबोध का कहना है कि जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है. नवजात को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. पुलिस कार्रवाई करने और बच्चे की मां की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : Watch Video: अस्पताल के बाहर हुआ महिला का प्रसव, नवजात की मौत

यह भी पढ़ें : शर्मनाक: नवजात के भ्रूण को किसी ने थैले में फेंका, कुत्तों ने नोंच डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.