जयपुर : प्रदेश के भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग में फिलहाल अधिकतम तापमान 35 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. इन तीन संभागों के साथ ही अजमेर डिवीजन में भी फिलहाल तापमान सामान्य से 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है. इन इलाकों की हवा में नमी की मात्रा ज्यादा होने के कारण ऊमस भरी गर्मी आगामी 24 घंटों के दौरान जारी रहने की संभावना है. इसके बाद मौसम विभाग का आंकलन है कि अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होगी और लोगों को राहत मिलेगी.
यहां जारी रहेगी बारिश से जुड़ी गतिविधियां : मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग की कई जगहों पर आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें-अगले 48 घंटे के लिए जाने मौसम का हाल, जयपुर के लिए जारी किया अलर्ट - Weather Forcast
बीते 24 घंटों की अगर बात की जाए तो राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा और चित्तौड़गढ़ के साथ ही जोधपुर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है. राजस्थान में सर्वाधिक बारिश भोपालसागर, चित्तौड़गढ़ में 98 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के तिंवरी, जोधपुर में 92 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान श्रीगंगानगर जिले में अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री दर्ज किया गया.