ETV Bharat / state

अगले हफ्ते तक आ सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची, कतार में शामिल हुए नेताओं के रिश्तेदार - कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और तारीखों का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है. ऐसे में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची में 15 नामों का ऐलान कर दिया है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर मंथन कर रही है. माना जा रहा है कि इस हफ्ते दिल्ली में सीईसी की बैठक संभव है. इसके बाद 10 मार्च तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा सकती है.

सीईसी की बैठक
सीईसी की बैठक
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 6:04 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के मध्य नजर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द जारी कर सकती है. इससे पहले पार्टी के नेताओं के बीच टिकट की दौड़ अंतिम चरण के दौरान और तेज हो चुकी है. अब प्रत्याशी उनके समर्थक और रिश्तेदार दिल्ली तक टिकटों की जोड़-तोड़ में लगे हैं, ताकि सीईसी से पहले एक बार फिर अपने नाम पर विचार करवा सकें. पार्टी में इस दफा भी 25 सीटों में से आधी सीटों पर नेताओं के रिश्तेदारों की नजर है, हालांकि 25 सीटों पर 100 से ज्यादा नेताओं की दावेदारी है, जिनमें ब्यूरोक्रेट्स और छात्र संघ अध्यक्ष, नेताओं के रिश्तेदार और पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल है.

इन नेताओं के रिश्तेदारों पर नजर: लोकसभा चुनाव में टिकटों की दावेदारी में राजनेताओं के परिवार के सदस्य टिकट को लेकर जमकर दावेदारी कर रहे हैं. सबसे ज्यादा चर्चा जालौर-सिरोही सीट पर है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और पिछली बार जोधपुर से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे वैभव गहलोत की दावेदारी हो रही है. पाली में भी दो परिवारों के बीच द्वंद्व नजर आ रहा है. जहां मदेरणा परिवार से दिव्या ने टिकट की मांग की है, वहीं पूर्व सांसद बद्री जाखड़ की बेटी मुन्नी गोदारा भी दावेदार है.

पढ़ें: टिकट वितरण के बाद कोई नाराजगी नहीं, जो नाराज हैं उन्हें मना लेंगे- सीपी जोशी

इसी तरह झुंझुनू में बृजेंद्र ओला की पत्नी राजबाला ओला, श्रीगंगानगर में हीरालाल इंदौर के बेटे कुलदीप इंदौरा, झालावाड़ में प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन, बीकानेर में गोविंद मेघवाल की बेटी सरिता मेघवाल, डूंगरपुर में अर्जुन बामनिया के बेटे विकास बामनिया, जोधपुर में जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह, राजसमंद में लक्ष्मण रावत के बेटे सुदर्शन रावत, टोंक - सवाई माधोपुर में नमो नारायण मीणा के भाई हरीश मीणा, जयपुर शहर से राजकुमार शर्मा के भाई राजपाल शर्मा, नागौर से नाथूराम मिर्धा के पोते मनीष मिर्धा और सीकर से पी. एस. जाट के बेटे कैप्टन अरविंद प्रमुख रूप से दावेदारी कर रहे हैं.

कतार में शामिल हुए नेताओं के रिश्तेदार
कतार में शामिल हुए नेताओं के रिश्तेदार

ब्यूरोक्रेट्स भी कतार में : कांग्रेस में कई ब्यूरोक्रेट्स भी टिकट की कतार में हैं. इनमें आईएएस से वीआरएस लेने वाले ताराचंद मीणा उदयपुर से दावेदारी कर रहे हैं, तो रिटायर्ड आरएएस जस्साराम नागौर से टिकट मांग रहे हैं, के.सी. घूमरिया टोंक से और पी.डी. मीणा दौसा से कांग्रेस की टिकट के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.

छात्र नेता भी मांग रहे हैं टिकट : लोकसभा चुनाव में टिकट मांगने वालों की दौड़ में छात्र नेता भी शामिल हैं. इनमें राजस्थान यूनिवर्सिटी की पूर्व अध्यक्ष प्रभा चौधरी बाड़मेर से, जोधपुर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रहे सुनील चौधरी पाली से और आरयू के छात्र नेता अनिल चोपड़ा जयपुर गामीण से टिकट के दावेदारों में से एक हैं .

जयपुर. लोकसभा चुनाव के मध्य नजर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द जारी कर सकती है. इससे पहले पार्टी के नेताओं के बीच टिकट की दौड़ अंतिम चरण के दौरान और तेज हो चुकी है. अब प्रत्याशी उनके समर्थक और रिश्तेदार दिल्ली तक टिकटों की जोड़-तोड़ में लगे हैं, ताकि सीईसी से पहले एक बार फिर अपने नाम पर विचार करवा सकें. पार्टी में इस दफा भी 25 सीटों में से आधी सीटों पर नेताओं के रिश्तेदारों की नजर है, हालांकि 25 सीटों पर 100 से ज्यादा नेताओं की दावेदारी है, जिनमें ब्यूरोक्रेट्स और छात्र संघ अध्यक्ष, नेताओं के रिश्तेदार और पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल है.

इन नेताओं के रिश्तेदारों पर नजर: लोकसभा चुनाव में टिकटों की दावेदारी में राजनेताओं के परिवार के सदस्य टिकट को लेकर जमकर दावेदारी कर रहे हैं. सबसे ज्यादा चर्चा जालौर-सिरोही सीट पर है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और पिछली बार जोधपुर से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे वैभव गहलोत की दावेदारी हो रही है. पाली में भी दो परिवारों के बीच द्वंद्व नजर आ रहा है. जहां मदेरणा परिवार से दिव्या ने टिकट की मांग की है, वहीं पूर्व सांसद बद्री जाखड़ की बेटी मुन्नी गोदारा भी दावेदार है.

पढ़ें: टिकट वितरण के बाद कोई नाराजगी नहीं, जो नाराज हैं उन्हें मना लेंगे- सीपी जोशी

इसी तरह झुंझुनू में बृजेंद्र ओला की पत्नी राजबाला ओला, श्रीगंगानगर में हीरालाल इंदौर के बेटे कुलदीप इंदौरा, झालावाड़ में प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन, बीकानेर में गोविंद मेघवाल की बेटी सरिता मेघवाल, डूंगरपुर में अर्जुन बामनिया के बेटे विकास बामनिया, जोधपुर में जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह, राजसमंद में लक्ष्मण रावत के बेटे सुदर्शन रावत, टोंक - सवाई माधोपुर में नमो नारायण मीणा के भाई हरीश मीणा, जयपुर शहर से राजकुमार शर्मा के भाई राजपाल शर्मा, नागौर से नाथूराम मिर्धा के पोते मनीष मिर्धा और सीकर से पी. एस. जाट के बेटे कैप्टन अरविंद प्रमुख रूप से दावेदारी कर रहे हैं.

कतार में शामिल हुए नेताओं के रिश्तेदार
कतार में शामिल हुए नेताओं के रिश्तेदार

ब्यूरोक्रेट्स भी कतार में : कांग्रेस में कई ब्यूरोक्रेट्स भी टिकट की कतार में हैं. इनमें आईएएस से वीआरएस लेने वाले ताराचंद मीणा उदयपुर से दावेदारी कर रहे हैं, तो रिटायर्ड आरएएस जस्साराम नागौर से टिकट मांग रहे हैं, के.सी. घूमरिया टोंक से और पी.डी. मीणा दौसा से कांग्रेस की टिकट के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.

छात्र नेता भी मांग रहे हैं टिकट : लोकसभा चुनाव में टिकट मांगने वालों की दौड़ में छात्र नेता भी शामिल हैं. इनमें राजस्थान यूनिवर्सिटी की पूर्व अध्यक्ष प्रभा चौधरी बाड़मेर से, जोधपुर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रहे सुनील चौधरी पाली से और आरयू के छात्र नेता अनिल चोपड़ा जयपुर गामीण से टिकट के दावेदारों में से एक हैं .

Last Updated : Mar 4, 2024, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.